उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने तीन बच्चे पैदा करने की बात कही थी.
संघ प्रमुख मोहन भागवत के तीन बच्चे वाले बयान पर मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान कहा कि - उन्होंने जो कुछ भी कहा उनका अपना विचार है. जबान में ताकत है जो बोलना है बोलिए. हम उनके बयान को नहीं मानते, दुनिया माने. सबकी अपनी अपनी मर्जी है, किसके कितने बच्चे होंगे सब ऊपर वाला करता है. यह एक सामाजिक व्यवस्था है. राजनीति में ही अनेक उदाहरण हैं जैसे लालू प्रसाद यादव.
नोएडा: हाईटेक सिटी की सड़कें बनी खतरे का सफर, 130 मीटर रोड और डीएम दफ्तर के बाहर हालात बदतर
इसके अलावा वाराणसी में ही सीएम योगी के जनता दरबार पर विपक्ष के तंज पर कहा कि - दरअसल जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तब उनके द्वारा जनता से कभी मिलकर उनकी बात को सुना नहीं गया. और यह कहते हैं कि जनता दरबार में सारे लोग बीजेपी वाले ही थे. नकल मारते तो अकल होती, मायावती जी ने निशुल्क सिविल परीक्षा की तैयारी के लिए केंद्र खोला था, सपा कांग्रेस चाहती तो उसे आगे बढ़ाती लेकिन ऐसा नहीं किया.
कथावाचक को यूपी मंत्री की नसीहत
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य द्वारा बेटियों पर दिए गए बयान को लेकर मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने पलटवार करते हुए कहा कि - ऐसे लोगों के पास क्या कोई मशीन है जिससे यह लोग ऐसी बातें करते हैं. यह पूरी तरह से अनर्गल बातें हैं. आप कथावाचक हैं, साधु संत हैं. इन्हें बड़ी संख्या में लोग सुनने जाते हैं. इसलिए इन लोगों को हमेशा मर्यादित भाषा का ही प्रयोग करना चाहिए.
बता दें रविवार 31 अगस्त को वाराणसी में राजभर ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस उन्होंने सितंबर महीने में वाराणसी जनपद में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है.