Ganga Expressway News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Nand Gopal Gupta Nandi) शनिवार को गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण प्लांट पहुंचे. जहां उन्होंने निर्माण एजेंसियों के कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की ओर सरकार की उपलब्धि बताईं. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आगामी महाकुंभ तक गंगा एक्सप्रेसवे चालू हो जाएगा.


कैबिनेट मंत्री ने पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा


कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी शनिवार को बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र अंतर्गत संडीला बांगरमऊ मार्ग किनारे स्थित गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण एजेंसी के अस्थाई कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने निर्माण एजेंसियों के जिम्मेदार पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्य की समीक्षा की. इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री ने निर्माणाधीन फ्लाई ओवर का भी निरीक्षण किया. समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कार्यरत अडानी ग्रुप तथा पटेल ग्रुप दोनो एजेंसी तय कार्यक्रम के अनुसार ही कार्य कर रही हैं, इसके लिए उन्होंने निर्माण एजेंसी को धन्यवाद दिया.


महाकुंभ तक जनता को समर्पित हो जाएगा गंगा एक्सप्रेसवे


वहीं उन्होंने बताया कि गंगा एक्सप्रेसवे का जो लक्ष्य तय किया गया है उसके अनुसार आगामी महाकुंभ के दौरान यह मार्ग पूर्ण से बनकर तैयार हो जाएगा ओर जनता को समर्पित कर दिया जायेगा. जिससे मेरठ से प्रयागराज तक लोग महाकुंभ में शामिल होने के लिए इस मार्ग का उपयोग कर सकेंगे.


यूपी सर्वोत्तम प्रदेश बनने की तरफ अग्रसर


इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश पहले ही बन चुका है अब सर्वोत्तम प्रदेश बनने की तरफ अग्रसर है. इस समीक्षा बैठक में पहुंचने से पूर्व आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे से उतरते समय बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटियार ने कार्यकर्त्ताओ के साथ फूल माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया.


UP News: बरेली की इकरा बनी प्रीति, इश्क में छोड़ा था घर, अब हिंदू बनकर आकाश संग लिए सात फेरे