UP Politics News: भारत की अध्यक्षता में जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन सफलतापूर्वक हो गया. इस दौरान दुनियाभर से कई बड़े नेताओं ने इस कार्यक्रम में शिरकत की. फिलहाल इस बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का एक ट्वीट काफी चर्चा में रहा. जिसे लेकर वह काफी ट्रोल भी हुए. दरअसल उन्होंने हाल ही में घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत को लेकर जी20 शिखर सम्मेलन के साथ तुलना कर एक सवाल कर दिया. इस पर लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasada) ने उन्हें करारा जवाब दे डाला है.


दरअसल सपा प्रमुख अखिलेश यादव के ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) अकाउंट से जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर एक पोस्ट किया गया था. इसमें जी20 सम्मेलन पर तंज करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा 'कोई पूछ रहा है G20 में G का मतलब Ghosi (घोसी) है क्या.' अखिलेश के इस ट्वीट के बाद उनकी काफी आलोचना भी हुई. इसी क्रम में जब यूपी कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद से सवाल किया गया तो उन्होंने साफतौर पर कह दिया कि इस तरह की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.






मंत्री जितिन प्रसाद ने नहीं दिया अखिलेश की बातों पर ध्यान


मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि 'यह (दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन) सभी भारतीय नागरिकों के लिए गर्व का दिन है. यह एक नए युग की शुरुआत और नए भारत का निर्माण. आने वाले दिनों में पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत नई ऊंचाइयों को छुएगा. इस तरह के शब्दों का कोई असर नहीं होगा.'


नन्द गोपाल गुप्ता ने दिया करारा जवाब


बता दें कि इससे पहले यूपी कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने भी अखिलेश यादव के इस तरह से पोस्ट करने पर करारा जवाब दिया था. नन्द गोपाल गुप्ता ने अखिलेश यादव के ट्वीट का करारा जवाब देते हुए कहा कि "ऐसा कोई चिरकुट सपाई ही अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष से पूछ सकता है. पूरा राष्ट्र G20 में G का मतलब ग्रेट गर्व और गौरव समझ रहा है." 


इसे भी पढ़ें:
Lok Sabha Elections 2024: 'राहुल और प्रियंका का सम्मान करता हूं', लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में वापसी करेंगे इमरान मसूद?