Dharampal Singh Bareilly Visit: बरेली पहुंचे कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने गुरुवार को राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. हालांकि, इस दौरान वे अडानी का समर्थन करते नजर आए. उन्होंने कहा कि अडानी भारत के व्यापारी हैं, इसलिए कांग्रेस विरोध कर रही है. कांग्रेस अमेजन और बड़ी-बड़ी कंपनियों का विरोध नहीं करती. उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद जब कांग्रेस पहली बार सत्ता में आई थी तो जनसंघ ने उसे अंग्रेजों की बी टीम बताया था अब वह दिख रहा है.


बरेली के सर्किट हाउस में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. अडानी पर चल रहे विवाद पर धर्मपाल सिंह ने कहा कि अडानी भारत के व्यापारी हैं, उनके बारे में तो याद आ रहा है. लेकिन, अमेजन और दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियों पर कांग्रेस कोई टिप्पणी नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बारे में जनता सब जानती हैं. वह क्या कहना चाहते हैं और क्या हो रहा है, यह सब समझ में आ रहा है. देश की जनता ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताया है आगे भी रखेगी. जनता ने मन बना लिया है, 2024 में भी मोदी जी ही प्रधानमंत्री बनेंगे.


कांग्रेस को बताया अंग्रेजों की बी टीम
उन्होंने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सबने मिलकर लड़ी. तब जाकर हमारा देश आजाद हुआ. आजादी के बाद पहली बार देश में कांग्रेस का राज हुआ. पंडित जवाहरलाल नेहरू प्रधानमंत्री बने तो जनसंघ और बड़े नेताओं सभी ने कहा कांग्रेस अंग्रेजों की बी टीम है. कांग्रेस कोई अलग नहीं है. यह अंग्रेजों की पार्टी है. इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारा दिया, कांग्रेस मुक्त भारत.


नेता नहीं, संत महात्मा देते हैं देश को दिशा
राहुल गांधी के ठग वाले बयान का अखिलेश यादव के समर्थन करने के सवाल पर धर्मपाल सिंह ने कहा कि देश को दिशा देने का काम राजनेता नहीं करते. उन्होंने कहा कि देश के दिशा देने का काम संत और महात्मा करते है. हमारी व्यवस्था ऋषि और कृषि पर है. ऋषि जीवन जीने की दिशा तय करते हैं और किसान पेट भरने को भोजन पैदा करते हैं. ये जो हमारी दो परंपराएं हैं, इनकी आलोचना असंभव है. उन्होंने कहा कि बिना विचार के मनुष्य मनुष्य नहीं रहता, वह जानवर के समान हो जाता है.


14 फरवरी को काउ हग डे मनाने की अपील 
धर्मपाल सिंह लोगों से 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के दिन काउ हग डे मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि गाय हमारी माता है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहली बार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हो रहा है. दुनिया के देशों से व्यापारी यूपी आ रहे हैं. उद्यमियों को योगी जी के कारण भरोसा हुआ है. यूपी की कानून व्यवस्था भी चाक-चौबंद है.


Mau News: मरीजों से पर्ची लेकर बाहर से दवाई खरीदने का बनाते थे दबाव, पुलिस ने दो दलाल किए गिरफ्तार