UP Cabinet Expansion: पूर्व में आईएएस अधिकारी, यूपी बीजेपी के उपाध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य एके शर्मा (AK Sharma) को योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की कैबिनेट में शामिल नहीं किया गया. इस साल की शुरुआत में बीजेपी में शामिल हुए अरविंद शर्मा को लेकर चर्चा थी कि उन्हें राज्य सरकार में जगह मिल सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ. आज यूपी कैबिनेट विस्तार में जितिन प्रसाद सहित सात नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली. जितिन प्रसाद को कैबिनेट मंत्री तो बाकी छह नेताओं को राज्य मंत्री बनाया गया है.


‘मोदी मैन’ के नाम से मशहूर 1988 बैच के आईएएस अफ़सर एके शर्मा जब बीजेपी में शामिल हुए थे तो उनकी खूब चर्चा हुई थी. एके शर्मा ने पूरे 18 सालों तक नरेंद्र मोदी के साथ काम किया. सीएम से पीएम बनने तक वे नरेंद्र मोदी के साथ रहे.


कौन कौन नेता बने मंत्री?


रविवार को जितिन प्रसाद, छत्रपाल सिंह गंगवार, पलटू राम, संगीता बलवंत, दिनेश खटीक, धर्मवीर प्रजापति और संजी कुमार मंत्री बनाए गए. जितिन प्रसाद यूपी के बड़े ब्राह्मण नेताओं में शामिल हैं. वे 9 जून 2021 को बीजेपी में शामिल हुए थे.


वहीं, छत्रपाल सिंह गंगवार बरेली के बेहड़ी सीट से विधायक हैं. साल 2017 में दूसरी बार विधायक बने हैं. पलटू राम यूपी के बलरामपुर से विधायक हैं. खटीक समाज से आते हैं. 2017 में पहली बार विधायक बने. संगीता बलवंत पहली बार विधायक चुनी गई हैं. छात्र और पंचायत राजनीति से सक्रिय राजनीति में आईं. गाजीपुर जिले की सदर सीट से विधायक हैं. दिनेश खटीक को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. धर्मवीर प्रजापति विधान परिषद के सदस्य हैं. जनवरी 2021 में विधान परिषद सदस्य बने.


UP Politics: यूपी कैबिनेट विस्तार पर अखिलेश यादव ने ली चुटकी, बोले- जाति के अनुसार मंत्री बनाने से कुछ नहीं होगा 


UP Sugarcane Price: सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी का एलान, जानें- क्या है नई कीमत