UP News: प्रदेश में एक तरफ उपचुनाव (UP Bypolls) चल रहा तो दूसरी तरफ नेताओं का एक-दूसरे पर प्रहार जारी है. सपा ने बीजेपी पर पैसा बांटने का आरोप लगाया तो कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) ने कहा सपा के आरोप निराधार हैं. हार दिखाई दे रही तो बहाने ढूंढे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार निष्पक्ष चुनाव पर भरोसा रखती है. आज़मगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव में भी आरोप लगाए थे जो निराधार साबित हुए थे और बीजेपी जीती. इन तीनों उपचुनाव की सीट पर कमल खिलेगा.

 डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ' सपा हार के डर से फर्जी आरोप लगा रही, निष्पक्ष चुनाव हो रहा. जहां कहीं गड़बड़ है सपा के गुंडे कर रहे हैं. बूथ कब्जा करने वाले कर रहे हैं वो भी सैफई परिवार के इशारे पर. बूथ कब्जा उनका स्वभाव, निष्पक्ष चुनाव हमारा स्वभाव. चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि जहां ये गुंडागर्दी कर रहे, बूथ कब्जे की कोशिश कर रहे, मतदाताओं को डराने धमकाने की कोशिश कर रहे वहां संज्ञान लेकर कार्रवाई करें.' उधर, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि बीजेपी तीनों उपचुनाव में जनता के आशीर्वाद से जीतेगी. मैनपुरी के उपचुनाव में निष्पक्ष ढंग से मतदाताओं का रुझान बीजेपी के प्रति है. लोग घरों से निकलकर जाति, धर्म, संप्रदाय, बल्कि दल से ऊपर उठकर बीजेपी के प्रत्याशी के लिए बटन दबा रहे हैं. मतदाताओं को डरा धमकाकर वोट हासिल करना सपा की आदत रही है. इस तरह के कुकृत्य को बीजेपी नहीं होने देगी.

मामले उजागर करने सपा ने दिया धरना - स्वामी प्रसाद मौर्य

वहीं सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार लोकतंत्र की हत्या पर आमादा है. उपचुनाव में शासन, प्रशासन, सरकारी मिशनरी का दुरुपयोग कर मतदाताओं को डरा धमका रही है. सपा के लोगों को वोट न देने के लिए दबाव बना रही है. फर्जी मुकदमे लाद रही है और लोकतंत्र की हत्या कर रही है इसलिए सपा ने धरने के माध्यम से सारे प्रकरण को आयोग के सामने लाए हैं. बीजेपी के लोग अगर निर्वाचन आयोग गए तो स्वाभाविक रूप से उसे दबाव में लेने के लिए. उस पर दबाव बनाकर बीजेपी अपना मनचाहा फैसला कराना चाहती है.

ये भी पढ़ें -

Watch: आजमगढ़ के इस होनहार युवक ने बनाई 6 सीटर इलेक्ट्रिक साइकल, आनंद महिंद्रा भी हुए मुरीद