✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

यूपी उपचुनाव में कितनी सीटे जीतेगी सपा? अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह ने कर दिया बड़ा दावा

एबीपी यूपी डेस्क   |  rahulsa   |  21 Nov 2024 11:04 AM (IST)

UP News: उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनाव की मतगणना 23 नवंबर को होगी. अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने आरोप लगाया है कि प्रशासन ने वोटिंग में धांधली की है और बीजेपी सरकार लोकतंत्र का मजाक बना रही है.

अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव

UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश में कुल 9 सीटों पर उपचुनाव हो गया है. वहीं 23 नवंबर को मतगणना होनी है. मतदान समाप्त होने के बाद सभी पार्टियों के नेता अपने-अपने जीत के दावे कर रहे है.इसी बीच पूर्व मंत्री और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव का भी बयान सामने आया है, जिसे लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के शासन काल में लोकतंत्र का मजाक बनाया जा रहा है. शासन प्रशासन के द्वारा वोट का लूट हुआ है. कुछ अधिकारियों की सूची बनेगी और उन पर कार्रवाई होगी. शिवपाल ने यह भी कहा कि उपचुनाव में शासन का प्रशासन पर दबाव बना हुआ था. सपा कितनी सीटें जीत रही है, उस पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी 5 से 6 सीट जीतेगी. देश में बीजेपी के खिलाफ माहौल है. बीजेपी ने कुल झूठ बोला है. 8 साल में यूपी में अभी तक सड़क बनकर तैयार नहीं हुआ है. ये चुनाव रद्द हों: रामगोपाल यादवसपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि  उपचुनाव समाजवादी पार्टी और संबंधित क्षेत्रों  के जिला अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के बीच थे न की सपा और बीजेपी के बीच. जिस तरह का नंगा नाच कल पुलिस ने उपचुनावों में खासकर मीरा पुर, कुन्दरकी, सीसामऊ और कटहरी में किया ,वह लोक तंत्र के लिए ख़तरे की घंटी है. ज्यादती तो हर जगह हुई है, लेकिन उपरोक्त क्षेत्रों में प्रशासन ने मर्यादाओं की सारी सीमाएँ पार कर दीं हैं. मीरापुर , कुंदरकी  सीसामऊ  में मुस्लिम मतदाताओं को बन्दूक की नोक पर मत डालने से रोका गया. ये चुनाव रद्द हों और दुबारा चुनाव अर्ध सैनिक बलों की देख रेख में होने चाहिए. क्या बोले सपा प्रवक्ता फखरूल हसन चांदमहाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल पर सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा कि लोकसभा में बीजेपी 400 पार का नारा दे रही थी, लेकिन वे बहुमत से दूर हो गए. सपा को भरोसा है चाहे महाराष्ट्र, झारखंड या उत्तर प्रदेश की बात हो तीनों जगह बीजेपी का सूपड़ा साफ होगा और जब परिणाम सामने आएंगे तो एग्जिट पोल बदल जाएंगे.

ये भी पढ़ें: सीएम योगी आज देखेंगे फिल्म 'द साबरमती एक्सप्रेस', अभिनेता विक्रांत मैसी भी रहेंगे मौजूद

Published at: 21 Nov 2024 11:04 AM (IST)
Tags: up news SAMAJWADI PARTY up bypolls 2024
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • यूपी उपचुनाव में कितनी सीटे जीतेगी सपा? अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह ने कर दिया बड़ा दावा
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2026.ABP Network Private Limited. All rights reserved.