UP ByPolls 2024: आज 20 नवबंर को उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान शुरू है, इस बीच मतदान प्रभावित करने का आरोप विपक्ष प्रशासन पर लगा रहा है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पुलिस- प्रशासन पर मतदाताओं को वोट डालने से रोकने का आरोप लगाया है. समाजवादी पार्टी की तरफ से मतदान में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए मामले में चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की गई.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, उत्तर प्रदेश में जिन मतदाताओं को पुलिस-प्रशासन द्वारा वोट डालने से रोका गया है, वो एक बार फिर से वोट डालने जाएं. इस चुनावी गड़बड़ी की सूचना हर तरफ़ फैल गई है. चुनाव आयोग भी सतर्क हो गया है और अब उसकी तरफ़ से ये आश्वासन मिल रहा है कि जिन लोगों को वोट डालने से रोका गया है, वो एक बार फिर से जाएं और अपना वोट ज़रूर डालें.
अखिलेश यादव ने आगे लिखा, 'अब कोई गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी. अगर फिर से कोई रोके तो आप वहाँ उपस्थिति चुनाव आयोग के अधिकारियों या राजनीतिक दलों के लोगों को सूचित करें या चुनाव आयोग से सीधी शिकायत करें. चुनाव आयोग से मिले इस आश्वासन के लिए धन्यवाद. प्रशासन व पुलिस के बेईमान अधिकारी बख़्शे नहीं जाएंगे. उनके वीडियो साक्ष्य उनके ख़िलाफ़ वैधानिक कार्रवाई का आधार बनेंगे. बेख़ौफ़ जाएं और अपना वोट ज़रूर डालकर आएं.'
धर्मेंद्र यादव का दावा- सपा के पक्ष में है चुनाव परिणामसपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा, "चुनाव परिणाम 100% समाजवादी पार्टी के पक्ष में है. जो सरकारी अधिकारी और कर्मचारी बीजेपी का टेंडर लिए हुए हैं, उन पर चुनाव आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए. अगर चुनाव आयोग संज्ञान नहीं लेगा तो उनके विश्वास पर संकट पैदा होगा. मेरी मतदाताओं से अपील है कि एक बार असफल हों तो दूसरी बार कोशिश करें. जब तक अपना मत ना डाल लें, तब तक हिम्मत हारने की जरूरत नहीं है."
ये भी पढे़े: 'पतंग को वोट डालने वालों को कर रहे टारगेट', वोटिंग के बीच AIMIM प्रत्याशी का प्रशासन पर आरोप