UP By Elections 2024: उत्तर प्रदेश उपचुनाव के ठीक पहले समाजवादी पार्टी के बीच जमकर जुबानी हमले हुए. और मतदान वाले दिन भी यह सियासी घमासान कम होने के बजाय नेताओं के सोशल मीडिया हैंडल से लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल तक और तेज हों गए. इसी बीच चंदौली से समाजवादी पार्टी के सांसद और प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह ने मझवां उपचुनाव में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को उकसाने का आरोप लगाया है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि - केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक केंद्र सरकार के रिंगटोन  की तरह काम कर रहे हैं. जीरो  टॉलरेंस जैसे विषयों को लेकर सवाल उठाना उनका चुनाव के पहले नाटक है.

सपा झंडो को लातों से कुंचा गया - सपा सांसदसमाजवादी पार्टी से सांसद वीरेंद्र सिंह ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान पुलिस प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि - हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा हमें रिपोर्ट मिली है कि कछवा थाना अंतर्गत बरैनी पर  सेक्टर प्रभारी को तंग किया गया . पुलिस प्रशासन द्वारा बूथ एजेंट को उठा लिया गया. बस्ता तक नहीं लगने दिया जा रहा था. झंडों को लातों से कुंचा गया, मझवां में हमारे कार्यकर्ताओं को जानबूझकर उकसाया जा रहा था  जिससे मतदान प्रतिशत कम किया जा सके. चुनाव आयोग से हमारी मांग है कि पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को नियंत्रण में किया जाए. हमें पहले भी आशंका थी कि चुनाव में इस प्रकार की धांधली की जा सकती है. यह बीजेपी की हताशा है, लेकिन एक बात हम स्पष्ट करना चाहेंगे कि जनता के आशीर्वाद से हम पहले ही चुनाव जीत चुके हैं.

UP ByPolls में वोटर्स के बीच पुलिसकर्मी के पिस्टल लहराने का वीडियो वायरल, अखिलेश बोले- सस्पेंड करिए इनको

अनुप्रिया पटेल और केशव प्रसाद मौर्य केंद्र सरकार के रिंगटोन की तरह- सांसदकेंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल द्वारा अपने कार्यकर्ता पर हुए हमले मामले में नाराजगी जाहिर करने वाले विषय पर तंज कसते हुए सपा सांसद ने कहा कि - चुनाव के ठीक पहले यह सब उनका नाटक है. अनुप्रिया पटेल और केशव प्रसाद मौर्य केंद्र सरकार के रिंगटोन है. यह पूरी तरह से केंद्र सरकार के इशारे पर कार्य कर रहे हैं. वही मुस्लिम महिलाओं के बुर्का में पहचान बताने पर कहा कि -  पुलिस प्रशासनिक अधिकारी किस अधिकार से मतदाताओं की आईडी और पहचान चेक कर रहे हैं.