'उपचुनाव में सरकारी मशीनरी और तंत्र का हुआ दुरुपयोग' विपक्ष के आरोप पर मंत्री जयवीर सिंह का पलटवार, जानें क्या कहा
UP ByPolls 2024: यूपी विधानसभा उपचुनाव की नौ सीटों पर कल वोटों की गिनती होनी है, उससे पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे परआरोपों के तीर छोड़ रहे हैं.

UP Politics: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे कल यानी 23 नवंबर का आएंगे. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. काउंटिंग से पहले कांग्रेस ने बड़ा आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव (UP By Poll Result 2024) पर कहा, "उपचुनाव में सरकारी मशीनरी और तंत्र का दुरुपयोग तो हुआ है. वीडियो, ऑडियो सामने आए हैं. मीडिया की रिपोर्ट है.'
प्रमोद तिवारी ने अपने बयान में आगे कहा है कि, वोट नहीं पड़ने पा रहे हैं, सारे रास्ते रोक दिए गए. एक तरफ निर्वाचन आयोग कहता है कि ज्यादा से ज्यादा लोग वोट डालने आएं और उत्तर प्रदेश की सरकार बैरिकेड लगाकर मतदाताओं को आने से रोक रही है. ये चुनाव था या जबरदस्ती जीतने के लिए सारी परंपराएं और मान्यताएं तोड़ देने वाला चुनाव था? निर्वाचन आयोग को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए"
"बूथ कैप्चरिंग के दम पर चुनाव जीतती है सपा"
इधर, उपचुनाव के नतीजों से पहले उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री जयवीर सिंह ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है. कहा कि, समाजवादी पार्टी का मूल चरित्र रहा है कि जितना बड़ा अपराधी उतना बड़ा समाजवादी. जब-जब चुनाव मे इनकी बेलगाम हरकतों पर नियंत्रण लगाया, इनकी गुंडई पर नियंत्रण लगाया, इनकी बूथ कैप्चरिंग पर नियंत्रण लगाया, तब तब समाजवादी पार्टी चुनाव हारी है.
आगे कहा कि, इनका ईमानदारी, निष्पक्षता और पारदर्शिता पर कोई भरोसा नहीं है, वे गुंडागर्दी और बूथ कैप्चरिंग के दम पर चुनाव जीतने में विश्वास रखते हैं. निर्वाचन आयोग जब-जब इनकी हरकतों पर लगाम लगाने की कोशिश करता है, तब-तब ये लोग बौखलाते हैं और ये लोग आयोग पर, प्रशासन पर, ईवीएम पर मनगढ़ंत आरोप लगाने का काम करते हैं. इस बार वे देख रहे हैं कि उत्तर प्रदेश की जनता ठगा हुआ महसूस कर रही है. हमारे (बीजेपी) उम्मीदवारों को जबरदस्त समर्थन मिला है. इससे बौखलाकर वे मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं. इन्होंने चुनाव आयोग जो भी आरोप भेजे थे, वह जांच में निराधार पाए गए.
ये भी पढ़ें: संभल मस्जिद: 'अफवाहों पर ध्यान न दें'..., जुमे की नमाज को लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं की लोगों से अपील
Source: IOCL





















