UP News: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भदोही में अखिलेश यादव और महागठबंधन के खिलाफ बड़ा बयान दिया है. ब्रजेश पाठक ने कहा कि अखिलेश यादव पूरी तरह से डिरेल्ड हैं, उनको सूझ नहीं रहा है कि क्या करें और क्या ना करें. उपचुनाव में अखिलेश यादव का सूपड़ा साफ हो चुका है. डिप्टी सीएम ने कहा कि बीते लोकसभा चुनाव में हुई हार के बाद जनता सबकुछ जान और समझ चुकी है, अब वो अखिलेश यादव और महागठबंधन के बहकावे में नहीं आने वाली है. यूपी के उपचुनाव में सभी 9 सीटें भाजपा की झोली में रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीत दर्ज कर आने वाली है. मिर्ज़ापुर के मझवां विधानसभा चुनाव क्षेत्र में प्रचार प्रसार करने से पहले भदोही में पार्टी नेताओं को एकजुट करने आए यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पार्टी नेताओं से आह्वाहन किया कि जहां-जहां उप चुनाव है वहां लोगों से पार्टी के समर्थन में वोट देने की अपील करिए. वहीं मीडिया से मुखातिब होते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा कि जनता अब बेवकूफ नहीं बनने वाली है, उसे पता चल गया है कि PDA और महागठबंधन सब ठगबंधन है. प्रदेश के सभी 9 विधानसभा सीटों पर गरीब जनता ने ठान लिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के सहारे कमल को ही जिताना है.
अखिलेश हो चुके डिरेल- ब्रजेश पाठकवहीं उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पत्रकारों द्वारा समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव के नाम लेने मात्र के सवाल पर कहा कि अखिलेश यादव पूरी तरह से डिरेल हो चुके हैं. उनकी गाड़ी पटरी से उतर चुकी है उनको सूझ नहीं रहा है कि क्या करें और क्या ना करें. अखिलेश यादव की साइकिल की हवा निकल चुकी है, पूरे उपचुनाव में उनका सूपड़ा साफ हो चुका है. आम जनता भारतीय जनता पार्टी को बहुमत के साथ जिताने जा रही है.
सीएम योगी ने क्यों किया प्रियंका गांधी और खरगे से ये सवाल, कहा- 'वे क्यों सच्चाई नहीं बताते'
वहीं डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने पत्रकारों द्वारा मझवां और फूलपुर विधानसभा में कैसे जीतेंगे के सवाल पर कहा कि मझवां और फूलपुर विधानसभा के साथ हम सभी 9 सीटें रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीत रहे हैं. सभी जगह हमने प्रवास किया है और सब लोगों का मानना है कि माननीय मोदी जी की तमाम गरीब कल्याण योजनाएं जन-जन तक पहुंची हैं और लगातार भारतीय जनता पार्टी का ग्राफ बढ़ रहा है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने जो बीते लोकसभा में भूल की थी उसे दोहराने वाली नहीं है. इंडिया गठबंधन को जनता समझ चुकी है कि भारतीय जनता पार्टी ही उनकी पार्टी है. डिप्टी सीएम ने कहा कि निगेटिव नरेटिव जो सपा गठबंधन ने लोकसभा चुनाव में सेट किया था उसकी पोल खुल गई है कलई भी खुल गई है, अब सब लोग कमल को खिलाने का ही काम करेंगे.