UP Politics: उत्तर प्रदेश में अगले कुछ महीने के दौरान राज्य की दस सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. इससे पहले राज्य में सियासी हलचल बढ़ गई है. दूसरी ओर योगी सरकार पर मंगलवार को कथित तौर उपचुनाव वाले जिलों में यादव और मुस्लिम अधिकारियों को हटाने का आरोप एक मीडिया रिपोर्ट में लगाया गया है. अब इस रिपोर्ट पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया आई है.
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, 'जब उपचुनावों में भी भाजपा को हराने के लिए जनता फ़ील्ड में उतर चुकी है तो भाजपा कुछ अधिकारियों को हटाने का कितना भी शासकीय-प्रशासकीय नाटक कर ले, कोई उनको पराजय से रोक नहीं सकता. देखना ये भी है कि इनकी जगह जो अफ़सर आएंगे, उनकी निष्पक्षता पर मोहर कौन लगाएगा.'
यूपी उपचुनाव: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी कर रहे अखिलेश यादव वाला दावा, जानें क्या कहा
BJP जन विरोधी- अखिलेश यादवसपा प्रमुख ने अपने पोस्ट में दावा करते हुए लिखा, 'भाजपा उपचुनावों में अपनी 10/10 की हार के अपमान से बचने के बहाने ना ढूँढे. अगर भाजपा जन-विरोधी नहीं होती तो आज ये दिन नहीं देखने पड़ते. महँगाई, बेरोज़गारी, बेकारी, पुलिस भर्ती, नीट परीक्षा, महिला-सुरक्षा, संविधान और आरक्षण की रक्षा, नज़ूल भूमि जैसे मुद्दों से लड़ने के लिए भाजपा कब और किसे नियुक्त करेगी?'
उन्होंने कहा, 'कुछ विशेष अधिकारियों को चुनावी ज़िम्मेदारी से हटाने की बात कहकर, भाजपाइयों ने ये बात स्वीकार कर ली है कि उनकी सरकार में शायद कुछ चुनावी घपले अधिकारियों के स्तर पर होते हैं. ये भाजपा की अपनी सरकार के साथ-ही-साथ चुनाव आयोग के ऊपर भी… चुनाव आयोग स्वत: संज्ञान ले.'
बीजेपी का जवाबजबकि बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा, 'अखिलेश यादव मिथ्या प्रलाप कर रहे हैं. अधिकारियों, अपराधियों, माफियाओं की जाति और धर्म देखना सपा और बसपा की नीति और रीति रही है. बीजेपी और हमारी सरकार ये काम नहीं करती है. हमारी सरकार मेरिट और योग्यता देखती है. जहां तक अधिकारियों को स्थानांतरण की बात है तो वह रूटीन का काम है.'
BJP प्रवक्ता ने कहा, 'सरकार अपनी आवश्यकता अनुसार तबादले करती है. अखिलेश यादव व्यर्थ के आरोप लगा रहे हैं. बेहतर हो कि वह कार्यकर्ताओं के बीच जाएं और लोगों से संवाद करें. बीजेपी उपचुनावों के लिए अपनी तैयारी कर रही है. सीएम और दोनों डिप्टी सीएम समेत पूरी कैबिनेट जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद कर सभी 10 सीटों पर NDA की जीत सुनिश्चित करने में जुटी हैं.'