Akhilesh Yadav News: यूपी उपचुनाव के लिए अब 24 घंटे से भी कम समय बचा है. इससे पहले निष्पक्ष चुनाव को लेकर सियासत तेज होती जा रही है. समाजवादी पार्टी लगातार इस मुद्दे को लेकर हमलावर बनी हुई है. इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानपुर की सीसामऊ सीट का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पुलिस प्रशासन का बड़ा सा अमला निकलता हुआ दिखाई देता है. सपा अध्यक्ष ने इन तस्वीरों की तुलना मणिपुर से की है.

अखिलेश यादव ने जो वीडिेयो शेयर किया है वो क़रीब डेढ़ मिनट है जिसमें कई पुलिस प्रशासन और अधिकारियों की गाड़िया जाते हुए दिखाई दे रहे. इस काफिले में कई पुलिसवाले मोटरसाइकिल से जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार की नाकामियों की वजह से अब लोगों में इतना भरोसा नहीं रह गया है कि वो बेखौफ होकर वोट डाल सकें.

मणिपुर से की सीसामऊ की तुलनासपा अध्यक्ष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा- 'ये मणिपुर नहीं है, ये उप्र के सीसामऊ विधानसभा सभा क्षेत्र के उपचुनाव से आई तस्वीरें हैं. सवाल ये है कि क्या उप्र सरकार की नाकामी की वजह से जनता में अब इतना विश्वास नहीं रह गया है कि वो बेख़ौफ़ वोट डालने बाहर निकल सके, इसीलिए इस (तथाकथित) विश्वास को उपजाने के लिए ये क़वायद की जा रही है.

उन्होंने कहा कि जनता सब समझती है कि ये क्यों किया जा रहा है. लोकतंत्र ‘दलबल’ से नहीं ‘जनबल’ से चलता है और हमेशा चलता रहेगा. किसी से न डरें, जमकर वोट करें! अखिलेश ने इस दौरान लोगों से बिना डरे वोट करने की अपील की. सपा लगातार उपचुनाव से पहले वोटरों पर दबाव बनाने का आरोप लगा रही है. अखिलेश यादव ने इससे पहले कटेहरी सीट पर लाल कार्ड बांटकर मतदाताओं पर दबाव बनाने का आरोप लगाया और कहा कि ये संविधान द्वारा दिए गए वोटिंग के अधिकार को छीनने का काम किया जा रहा है. उन्होंने चुनाव आयोग से इसे संज्ञान में लेने और कार्रवाई की मांग की. 

इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम पाल ने भी चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है और मुस्लिम महिलाओं का बुर्का नहीं हटवाने की अपील की है.