Mainpuri By-Elections 2022: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri Lok Sabha) और रामपुर उपचुनाव (Rampur ByElection) का एलान शनिवार को भारतीय निर्वाचन आयोग ने कर दिया है. इस उपचुनाव के एलान के साथ ही एक बार फिर से राज्य में सियासी पारा चढ़ गया है. सबसे ज्यादा चर्चा यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट की है जो मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन से खाली हुई है. वहीं अब चर्चा है कि इसके लिए चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) एक साथ आ सकते हैं. 


मैनपुरी सीट पर अब उपचुनाव का एलान हो चुका है. वहीं इस सीट पर बीजेपी के खिलाफ सपा खेमे से नेताजी की विरासत को बचाने के लिए परिवार के एक साथ आने की चर्चा है. ये चर्चा शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य यादव के बयान से और तेज हो गई है. सैफई में एक कार्यक्रम के दौरान आदित्य यादव ने का ये बयान आया है. 


प्रसपा प्रदेश अध्यक्ष ने अपने बयान में कहा, "मैनपुरी नेताजी की सीट है, नेताजी की विरासत की सीट बचाने के लिए पूरा परिवार गंभीरता से विचार कर रहा है. जिसमें समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और हमारे अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव, बड़े ताऊ रामगोपाल यादव और भैया धर्मेंद्र यादव गंभीरता से विचार कर रहे हैं, जो निर्णय परिवार का होगा उसका माना जाएगा."


Mainpuri & Rampur By-Election: मैनपुरी और रामपुर में उपचुनाव की तारीखों का हुआ एलान, जानें- कब होगी वोटिंग और काउंटिंग


चाचा का संदेश!
बात यहीं खत्म नहीं होती है, शिवपाल सिंह यादव ने भी अपने बयान से संदेश दिए हैं. उन्होंने अपने बयान में कहा, "हमें जिम्मेदारी मिलने का इंतजार है. इंतजार है, देखिए. अभी नेताजी के जाने के बाद हम लोग शोक में हैं. इस महीने नेताजी का जन्मदिन भी आने वाला है, जो हम हर साल मनाते थे."


इससे पहले उन्होंने नेताजी के निधन के बाद अपने बयान में कहा था, "अभी हम उस स्थिति में नहीं हैं. मुझे क्या करना है या क्या नहीं करना है. ये सब बातें तो जब मौका आएगा तो की जाएंगी. इसलिए इस समय कोई फैसले की बात नहीं है." वहीं एक और बयान में चाचा शिवपाल यादव ने कहा था, "नेताजी का अक्स अखिलेश यादव में दिखाई पड़ता है." जिसके बाद माना जाने लगा कि चाचा नेताजी की सीट पर परिवार को एक करना चाहते हैं.