✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

Varanasi News: उपचुनाव के बीच बनारस से आई अनोखी तस्वीर, BJP के इस दिग्गज नेता के लिए विपक्षी दलों ने भी मांगी दुआएं

निशांत चतुर्वेदी, वाराणसी   |  09 Nov 2024 11:50 AM (IST)

UP News: वाराणसी के दक्षिणी क्षेत्र के पूर्व विधायक श्यामदेव राय चौधरी इन दिनों बीमार चल रहे हैं. उनके बेहतर इलाज के लिए भाजपा, कांग्रेस और सपा के नेताओं ने दुआएं मांगी हैं.

श्यामदेव राय चौधरी के स्वास्थय के लिए दुआ मांगते नेता

Varanasi News: उत्तर प्रदेश में कुल 9 सीटों पर उपचुनाव होना है. वैसे तो राजनीतिक दल और नेताओं में हर दिन बयानबाजी देखी जा रही है.लेकिन सियासत का सबसे बड़ा केंद्र कहे जाने वाले बनारस से एक ऐसी भी तस्वीर निकल कर आई जिसने समाज को सकारात्मक संदेश देने के साथ-साथ भारत के समृद्ध  लोकतंत्र का भी उदाहरण रखा है. वाराणसी के दक्षिणी क्षेत्र से पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता श्यामदेव राय चौधरी इन दिनों काफी बीमार चल रहे हैं. उनके बेहतर चिकित्सा उपचार के लिए न सिर्फ भाजपा नेता तत्पर  दिखाई दिए बल्कि कांग्रेस व सपा नेताओं ने भी दादा के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए दुआएं मांगी हैं. पूर्वांचल में भाजपा के पितामह बसपा-सपा के प्रचंड लहर में भी वाराणसी के दक्षिणी क्षेत्र से बीजेपी नेता श्याम देवराय चौधरी दादा ने लगातार जीत हासिल की थी. यही वजह है कि आज भारतीय जनता पार्टी के लिए वाराणसी का दक्षिणी क्षेत्र सबसे बड़ा गढ़ माना जाता है.आज के दौर में वह विधानसभा क्षेत्र विपक्षी दलों के लिए अभेद किले की तरह है.दादा के बारे में कहा जाता है कि जिस समय किसी विधायक का रुतबा सातवें आसमान पर हुआ करता था उस समय दादा बेहद सादगी के साथ किसी के भी संकट की घड़ी में खड़ा होने के लिए जाने जाते थे. 2017 के बाद से सक्रिय राजनीति से दूर हो गएक्षेत्र में पानी बिजली बुनियादी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए दादा बनारस की आवाज को लखनऊ तक पहुंचाने के लिए अकेले ही सक्षम माने जाते थे. इतना ही नहीं जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता था दादा किसी के आगे समझौता नहीं करते थे.हालांकि 2017 के बाद से ही श्यामदेव राय चौधरी सक्रिय राजनीति से दूर हो गए. आज दादा बीमार हैं और उनका वाराणसी के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.भाजपा नेता लगातार दादा के परिजनों के संपर्क में है. कांग्रेस-सपा नेताओं ने भी दादा के लिए मांगी दुआएं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने ट्वीट करके लिखा कि दक्षिणी के पूर्व विधायक और पूर्व राज्य मंत्री के अस्वस्थ होने की खबर से बेहद चिंतित हूं.भगवान विश्वनाथ से उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की. इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने खुद अस्पताल जाकर उनका हाल-चाल जाना. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी श्याम देवराय चौधरी दादा के परिजनों से फोन करके उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.

ये भी पढ़ें: UP ByPolls 2024: 'जो अपराधी भू माफिया होगा वो सपा से जुड़ा होगा', सीएम योगी ने गाजियाबाद में साधा निशाना

Published at: 09 Nov 2024 11:50 AM (IST)
Tags: UP News VARANASI NEWS Shyamdev Roy Chaudhari
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • Varanasi News: उपचुनाव के बीच बनारस से आई अनोखी तस्वीर, BJP के इस दिग्गज नेता के लिए विपक्षी दलों ने भी मांगी दुआएं
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.