Barabanki News: प्रदेश में होने वाले उपचुनाव (UP By-election) को लेकर बीजेपी समाजवादी पार्टी पर हमलावर है. इसी क्रम में बाराबंकी के जिला हॉस्पिटल में एक कार्यक्रम के दौरान यूपी सरकार के राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने समाजवादी पार्टी द्वारा उपचुनाव को लेकर चल रहे चुनावी घमासान के बीच जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा 2014, 2017, 2019, 2022 और उपचुनाव और निकाय के अलावा पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज करने का काम किया है और उपचुनाव में भी जनता के आशीर्वाद से एकतरफा चुनाव जीतने का काम करेगी.
राज्यमंत्री ने सपा पर साधा निशाना
राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि आने वाले उपचुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी जनता के आशीर्वाद से एकतरफा चुनाव जीतने का काम करेगी. इसके अलावा चाचा, भतीजे और बहु के बीजेपी पर किए जा रहे जुबानी हमले पर राज्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी के आने से जनता सहम जाती हैं. जनता को लगता हैं कि समाजवादी पार्टी के आने से गुंडागर्दी बढ़ जाएगी, जनता का भरोसा प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बढ़ा हैं.
स्वास्थ्य सेवाओें को लेकर ये कहा
सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश में पहले से स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश में ठीक हुई हैं. बड़ी संख्या में डॉक्टरों की नियुक्ति हो रही हैं. मुख्यमंत्री और प्रदेश के डिप्टी सीएम के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर होंगी. राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने आगे कहा कि 2014, 2017,2019, 2022 और उपचुनाव और निकाय के अलावा पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज करने का काम किया हैं. जिसके बाद उन्होंने कहा कि आने वाले उपचुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी जनता के आशीर्वाद से एकतरफा चुनाव जीतने का काम करेगी.
यह भी पढ़ें:-
UP Breaking News Live: प्रयागराज पुलिस ने पकड़ी नकली ब्रांड वाली सिगरेट की खेप, 5.90 करोड़ है कीमत