UP By-Election 2022: यूपी में मैनपुरी समेत तीन सीटों पर उपचुनाव (Mainpuri Bypoll) में वोटिंग हो रही है. इस वोटिंग के बीच विधानसभा में भी मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को याद किया गया है. यूपी विधानसभा की कार्रवाही के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने नेताजी को याद किया.


यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "मुलायम सिंह यादव 3 बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर रहे. मुलायम सिंह यादव के निधन से भारतीय राजनीति के एक संघर्षशील युग का अंत हो गया. मैं उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की कामना करता हूं."



Mainpuri Bypoll: मैनपुरी में वोटिंग को लेकर अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया, नेताजी को लेकर हुए इमोशनल


अखिलेश यादव और डिंपल ने भी किया याद
वहीं वोटिंग से पहले अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, "आज का मतदान नेता जी को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगा." इस दौरान उन्होंने नेताजी के नमन करते हुए एक इमोशनल तस्वीर शेयर की है. वहीं डिंपल यादव ने भी इमोशनल तस्वीर के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, "आज का मतदान नेता जी को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगा."



वहीं वोट डाले के बाद सपा प्रमुख ने कहा, "जिस दिन से चुनाव शुरू हुआ है प्रशासन किसके आदेश पर काम कर रहा है. फिल्मी अंदाज में नॉमिनेशन के दिन गाड़ियां रोकी गई. सपा को वोट ना पड़ने दिया जाए, पुलिस को ये कहा गया है. वोट ना पड़ने के सभी हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. पुलिस हर चौराहे पर बड़ी संख्या में खड़ी है, सभाओं में लोगों को नहीं आने देने में लगी है."


इसके अलावा शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट कर लिखा, "मैं आप सभी मैनपुरी लोकसभा के मतदाताओं से मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव -2022 में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील करता हूं. आपका हर एक मत, लोकतंत्र की ताकत है. तरक्की, खुशहाली व मैनपुरी के सर्वांगीण विकास के लिए आज अपना वोट डालने जरूर जाएं."