UP ByPolls 2024: Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने अयोध्या स्थित मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के ऐलान न करने पर प्रतिक्रिया दी है.  वाल्मिकी जयंती के अवसर एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने ही सर्वे में हार रही थी. इसलिए बीएलओ बदले. इसके बाद भी बीजेपी अपने आंतरिक सर्वे में हारती दिख रही थी. यूपी उप चुनाव पर अखिलेश ने कहा कि हमारा गठबंधन है हम मिलकर लड़ेंगे.

मिल्कीपुर चुनाव टालने पर अखिलेश ने कहा कि मिल्कीपुर पर दो दिन में फ़ैसला हो जाये ये हम भी चाहते हैं. मिल्कीपुर में भाजपा योगी हार रहे हैं तभी चुनाव टाल दिया. PDA के सारे BLO हटा दिये गये मुख्यमंत्री कई बार गये लेकिन उनके आंतरिक सर्वे में भी वो हार रहे हैं.

कंवेंशन सेंटर पर भी बोले अखिलेशइसके अलावा JPNIC जैसे कंवेंशन सेंटर लखनऊ में बनवाये जाने के सवाल पर अखिलेश ने कहा- अब जाने की बारी है अब क्या बनवाएंगे ? जब समय था तो केवल बांटने का काम किया, बनाने का नहीं. ये लोग बनाना नहीं जानते बिगाड़ना जानते हैं.

अखिलेश ने बहराइच पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सत्ता और शासन अब बहराइच में अन्याय कर रहा है ग़लत कर रहा है. कहते थे क़ानून का राज है अब कहाँ गया राज कहते थे कि बवाल नहीं होटल हमारे राजा में और अब क्या हो रहा है.

इसके अलावा अखिलेश ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग पर कहा कि इंडिया अलायंस के साथ लड़ेंगे. पिछली बार 2 सीटें जीती थीं. इस बार और सीटों पर जीतेंगे. बता दें पिछली बार सपा ने सात सीटों पर चुनाव लड़ा था. 

यूपी उपचुनाव: संजय निषाद के नए दावे से मची सियासी हलचल, अमित शाह का नाम लेकर BJP को दी ये सलाह