UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri By-Election) पर उपचुनाव हो रहा है. ये समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन के बाद खाली हुई है. इस सीट पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) द्वारा परिवार के ही किसी व्यक्ति को उम्मीदवार बना सकते हैं. लेकिन इस बीच सबसे बड़ी चर्चा ये है कि परिवार की सीट बचाने के लिए अखिलेश यादव प्रचार करेंगे.


दरअसल, अखिलेश यादव उपचुनाव में प्रचार के लिए नहीं जाते हैं. इस साल जब उन्होंने विधायक बनने के बाद आजमगढ़ में उपचुनाव हुआ तो प्रचार में नहीं गए थे. जबकि वहां अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव चुनाव लड़ रहे थे. धर्मेंद्र यादव इस चुनाव में हार गए, बीजेपी से दिनेश लाल यादव निरहुआ ने यहां जीत दर्ज की. जिसके बाद उनके प्रचार में नहीं जाने को लेकर तीखी आलोचना हुई.


33 सालों से सपा के लिए क्यों खास है मैनपुरी, मुलायम सिंह यादव के अलावा इन नेताओं ने दिखाई है अपनी धाक


इस वजह से है चर्चा
इसके बाद अभी गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ. इस सीट पर उपचुनाव में अखिलेश यादव ने प्रचार नहीं किया. इस बार भी सपा सीट हार गई और बीजेपी ने जीत दर्ज की. लेकिन अब परिस्थिति बिल्कुल अलग हैं, सपा के लिए बीते लंबे वक्त से अपने गढ़ में भी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है. बीते चुनाव के दौरान मैनपुरी में जीत-हार का अंतर भी काफी कम हुआ है. 2014 में यहां जीत-हार का अंतर 2,63,381 था, जबकि 2019 में घट कर 94,389 हो गया.


वहीं अखिलेश यादव उपचुनाव में अपनी आजमगढ़ सीट हार चुके हैं. बीजेपी अब मैनपुरी सीट पर भी जबरदस्त तैयारी कर रही है. इस सीट पर अखिलेश यादव के लिए परिवार में भी कई चुनौतियां हैं. शिवपाल सिंह यादव भी इस सीट पर चुनाव लड़ सकते हैं. ऐसे वक्त में अब उम्मीद जताई जा रही है कि अखिलेश यादव अब परिवार की सीट बचाने के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.