UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri By-Election) के लिए नामांकन खत्म होने के बाद अब प्रचार अभियान तेज हो गया है. मैनपुरी में मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की विरासत बचाने के लिए पूरा यादव परिवार एकजुट दिख रहा है. अब शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) भी परिवार के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. लेकिन शनिवार को प्रचार के दौरान नेताजी को याद करके भतीजे धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) फिर से भावुक हो गए. 


दरअसल, नेताजी की विरासत को बचाने के लिए पूरा परिवार प्रचार अभियान में जुट गया है. इसी बीच शनिवार को एक ऐसी घटना हुई जो फिर से चर्चा का विषय बनी हुई है. प्रचार अभियान के दौरान मुलायम सिंह यादव के भतीजे धर्मेंद्र यादव उन्हें याद करके मंच पर फिर से भावुक हो गए. इतना ही नहीं मंच पर अपने संबोधन के दौरान धर्मेंद्र यादव नेताजी को यादकर फफफ-फफफ कर रोने लगे.


 


विरासत की लड़ाई के लिए चाचा भूल गए सारे अपमान, परिवार के लिए अखिलेश यादव के साथ मैदान में उतरेंगे शिवपाल?


नेताजी को याद कर कही ये बात
मंच पर भावुक हुए धर्मेंद्र यादव का वीडियो अब चर्चा काफी विषय बना हुआ है. इस दौरान लोग उनके वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं. रोते हुए धर्मेंद्र यादव ने कहा, "मैंने कभी कल्पना नहीं की थी कि नेताजी के बिना भी चुनाव लड़ना होगा. मैनपुरी के लोगों जिन्होंने नेताजी के जाने के बाद इस चुनाव को इतनी चुनौती देने की कोशिश की है. उन्हें आप लोग अपने वोटों से भरपूर जवाब दे देना."


उन्होंने आगे कहा, "उन्हें ऐसा जवाब देने की कभी भी ये लोग नेताजी के नाम का ढोंग नहीं कर पाएं. ये मेरी आप लोगों से अपील है. जो लोग दो दिन पहले सैफई में श्रद्धांजलि दे रहे थे, वो आदमी नेताजी के खिलाफ उम्मीदवार बने घुम रहे हैं और मेरे मैनपुरी के क्रांतिकारी लोगों आप बर्दाश कर लोगे इन लोगों को." इस दौरान धर्मेंद्र यादव ने बिना नाम लिए बीजेपी प्रत्याशी रघुराज शाक्य पर निशाना साधा.