Pilibhit News: यूपी में अवैध निर्माण पर योगी सरकार की सख्ती बढ़ती जा रही है. पीलीभीत में अवैध कॉलोनियां विकसित करने वाले एक बार फिर जिला प्रशासन के रडार पर आ गए हैं. नोटिस के बाद अनधिकृत कॉलोनी विकसित करने वालों के निर्माण पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चलेगा. जिला प्रशासन की टीम अवैध निर्माण पर किसी भी दिन कार्रवाई कर सकती है.
अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर दीपावली का पर्व समाप्त होने के साथ योगी सरकार एक्शन में आ गई है. पीलीभीत में अवैध रूप से कॉलोनियां विकसित करने वालों जिला प्रशासन जल्द कार्रवाई कर सकता है. जिला प्रशासन के नोटिस के बाद जवाब दाखिल न करने वाले अनधिकृत कॉलोनी विकसित करने वालों के निर्माण पर बुलडोजर चलेगा. इसकी तैयारियां कर ली गई हैं.
अवैध निर्माण वालों की लिस्ट तैयार दरअसल जिला प्रशासन की ओर अवैध कॉलोनियां बनाने वाले कॉलोनाइजरों को नोटिस जारी किया गया था. नोटिस का जवाब न देने पर बाद में कार्रवाई भी हुई थी. मामले में बीजेपी कार्यालय के पीछे बनी वृंदावन नाम की कॉलोनी में अवैध निर्माण को ढहा दिया गया था. तब मामला जिला प्रशासन तक गया. इसके अलावा शहर में बिना मानक और बिना नक्शा पास कराए अन्य कॉलोनियां भी विकसित करने का ब्योरा जिला प्रशासन ने जुटा लिया है. जिसकी पूरी रिपोर्ट बिंदुवार बना कर डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार के सामने प्रस्तुत की जा चुकी है.
9 लोगों को जारी किए गए थे नोटिसजिला प्रशासन की ओर से पिछले दिनों 19 लोगों को नोटिस दिया था, जिसमें से कुछ लोगों ने नोटिस का जवाब दिया था. जबकि कुछ लोगों ने इस नोटिस का जवाब नहीं दिया था. जिन्हें जिला प्रशासन ने चिन्हित कर लिया है. जिन पर कार्रवाई के लिये रणनीति तैयार कर ली गई है. जिला प्रशासन का बुलडोजर किसी भी अवैध निर्माण को ध्वस्त कर सकता है.
ये भी पढ़ें: UP Politics: सपा-कांग्रेस की तकरार पर बोले केशव मौर्य, 'I.N.D.I.A गठबंधन चुनाव से पहले ही...'