उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश की 12 जनपदों में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, विकास खंडों के ब्लॉक प्रमुख, जेष्ठ उप प्रमुखों व कनिष्ठ प्रमुख के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है.
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया कि 14 अगस्त को चुनाव होंगे, और उसी दिन मतगणना एवं परिणामों की घोषणा हो जाएगी. आयोग द्वारा तिथियां की घोषणा होने के बाद कांग्रेस और भाजपा के साथ-साथ निर्दलीय दावेदार भी अपने जोड़ गणित में लग गए हैं.
12 जिलों में होंगे चुनाव
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश के 12 जनपदों में होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष विकास खंडों के ब्लॉक प्रमुख, जेष्ठ उप प्रमुखों एवं कनिष्ठ प्रमुखों के चुनाव की तिथियों का ऐलान कर दिया है.
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना में बताया कि सभी पदों के लिए 11 अगस्त को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन दाखिल होंगे और फिर 11 अगस्त को शाम 3 बजे से कार्य की समाप्ति तक नामांकन पत्रों की जांच होगी. इसके बाद जो लोग अपना नामांकन वापसी लेना चाहते हैं वो 12 अगस्त को सुबह 10 बजे से 02 बजें नाम वापसी ले सकते हैं.
इस दिन होगा विभिन्न पदों पर चुनाव
14 अगस्त को सुबह 10 बजे से लेकर 03 बजें तक विभिन्न पदों के लिए प्रदेश के 12 जनपदों में चुनाव होगा, और 03 बजे के मतगणना शुरू हो जाएगी मतगणना पूरी होने के बाद रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा.
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुनील कुमार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुखों और कनिष्ठ प्रमुखों के लिए प्रदेश के 12 जनपदों में 11 अगस्त को सुबह 11 बजे से 3 बजें नामांकन दाखिल होंगे. शाम 3 बजे से कार्य समाप्त होने तक मतपत्रों की जांच होगी. 12 अगस्त को सुबह 10 से प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र 03 बजें तक वापिसी की तिथी हैं. 14 अगस्त को सुबह 10:00 बजे से 3:00 बजे तक मतदान होगा ,और इसके उपरांत मतगणना का विजई प्रत्याशी को पत्र सौपा जाएगा.
प्रत्याशी कर रहे हैं भाजपा और कांग्रेस की लिस्ट का इंतजार
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना 31 जुलाई और 1 अगस्त को संपन्न हो गई थी. चुनाव के संपन्न होने के साथी जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, विकास खंडों के ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ जस्ट उप प्रमुख और कनिष्ठ प्रमुखों के निर्वाचन की तारीखों का ऐलान राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा किया जा चुका है.
जबकि अभी भाजपा और कांग्रेस द्वारा अपने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट नहीं जारी की. जो जनप्रतिनिधि इन चुनावों में भागीदारी करना चाहते हैं वो अपने अपने दलों की लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं.