लखनऊ: यूपी की योगी सरकार का बजट 22 फरवरी को पेश होगा. वहीं 18 फरवरी से 2021-22 का बजट सत्र शुरू होगा. पहली बार योगी सरकार पेपर लेस बजट पेश करेगी. इस वित्तीय वर्ष बजट का आकार साढ़े 5 लाख से अधिक होने का अनुमान है. यूपी विधानसभा का बजट सत्र पेपरलेस करने को लेकर तैयारियां भी तेज हो गईं हैं.


बता दें कि इस बार सभी विधायकों को आईपैड से जुड़ी तकनीकी जानकारी दी जाएगी. इसके लिए विधायकों के लिए ट्रेनिंग सेशन भी रखा गया है. बताया जा रहा है कि 3 दिनों तक विधायकों को आईपैड से जुड़ी ट्रेनिंग दी जाएगी. वहीं 12, 13 और 14 फरवरी को ट्रेनिंग सेशन होगा. बता दें कि ये ट्रेनिंग सेशन तिलक हाल और नवीन भवन में होगा. 1 दिन में ट्रेनिंग के 3 सेशन होंगे. जिसका समय सुबह 10.30 से होगा. विधानसभा क्षेत्र की संख्या के आधार पर विधायकों को अलग-अलग सेशन में बुलाया गया है.


युवाओं के साथ किसानों पर खास फोकस रहेगा


बता दें कि इस बार के बजट में योगी सरकार का युवाओं के साथ किसानों पर खास फोकस रहेगा. इसके अलावा किसानों के लिए ड्रिप इरिगेशन को लेकर बजट में बड़े एलान हो सकते हैं. पुलिस मॉडर्नाइजेशन के लिए गृह विभाग को भी अधिक बजट दिया जा सकता है.


विशेष प्रावधान सरकार स्किल डेवलपमेंट को लेकर इस बार के बजट में रख सकती है. वहीं जल शक्ति मंत्रालय के बजट में इस बार इजाफा होने की संभावना है. आपको बता दें कि 5 लाख 12 हजार करोड़ों का बजट बीते वित्तीय वर्ष में पेश हुआ था.


ये भी पढ़ें-



उत्तराखंड त्रासदी: यूपी के कई परिवारों में छाया मातम, अलग-अलग जिलों के करीब 38 लोग लापता


उत्तराखंड त्रासदी में लापता 93 श्रमिकों के बचने की उम्मीद नहीं, परिजनों को मिलेंगे 20-20 लाख रुपये- आरके सिंह