UP Budget 2025: उत्तर प्रदेश में बजट पेश होने के बाद अब सियासी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का बजट भाषण खत्म होने के बाद जब सभी सदस्य बाहर निकले तो समाजवादी पार्टी सहासचिव शिवपाल सिंह यादव पर बड़ा दावा कर दिया. उन्होंने इस बजट को घोटालों की पटकथा करा दिया है.
सपा नेता शिवपाल यादव ने उत्तर प्रदेश के बजट पर कहा, "यह बजट एक बड़े घोटाले की पटकथा है. अगर यही विकास है तो जनता को अंधकार से कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए और इसलिए मैं इस बजट को पूरी तरह से खारिज करता हूं. मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि अगली बार जुमलों की किताब की जगह जनता की जरूरत का बजट बनाएं. हम 2027 में जनता के हित में एक बेहतर बजट लाएंगे."
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और सपा नेता माता प्रसाद पांडे ने उत्तर प्रदेश के बजट पर कहा, "इस बजट में प्रदेश की जनता को कुछ नया नहीं प्राप्त होने वाला है. बजट में नौजवान और बेरोजगारों के लिए कोई विशेष प्रावधान नहीं है."
बजट में इनपर फोकसमाना जा रहा है कि बजट में प्रदेश की जनता के लिए कई कल्याणकारी और लोकलुभावन योजनाओं की घोषणा की जा सकती है. इस बजट में सरकार राज्य की जीडीपी से लेकर बेरोजगारी, शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर और किसानों के लिए कई योजनाओं को ऐलान कर सकती है. इस बजट में 2027 के विधानसभा चुनाव की झलक भी देखने को मिल सकती है.
UP Budget 2025: यूपी में बेटियों के लिए योगी सरकार ने खोला खजाना, इन्हें स्कूटी देने का ऐलान
योगी सरकार के इस मेगा बजट में अवस्थापना विकास के लिए 22 प्रतिशत, शिक्षा के लिए 13 प्रतिशत, कृषि और सम्बद्ध सेवाओं के लिए 11 प्रतिशत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में 6 प्रतिशत, सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों के लिए 4 प्रतिशत एवं संसाधन आवंटित किये गये हैं. बजट में पूंजीगत परिव्यय कुल बजट का लगभग 20.5 प्रतिशत है. प्रदेश में बुनियादी ढांचे और इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने के लिए सरकार ने बजट का 22 प्रतिशत हिस्सा निर्धारित किया है.