यूपी के बदायूं में पत्नी अपने प्रेमी के साथ रील बनाती थी ये बात उसके पति को लगातार नागवार गुजर रही थी. पति के लाख समझाने पर भी जब पत्नी नहीं मानी तो पति ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

पूरा मामला बदायूं के थाना इस्लामनगर के मोहल्ला काजी टोला नयी बस्ती का है. यहां रहने वाले सुनील की  शादी लगभग दस ग्यारह साल पहले लक्ष्मी से हुई थी. सुनील बच्चों का पेट पालने के लिए  गुड़गांव में मेहनत-मजदूरी करता था.

पत्नी को लगा सोशल मीडिया का चस्का

सुनील को लगता था कि पत्नी लक्ष्मी उसके बच्चों की परवरिश अच्छे से कर रही होगी. मगर लक्ष्मी को तो लग चुका था सोशल मीडिया पर अपने प्रेमी के साथ रील बनाने का चस्का. सुनील ने कई बार लक्ष्मी को समझाया-बुझाया और रील बनाने को मना किया.मगर लक्ष्मी नहीं मानी.

पत्नी को एक बार फिर समझाने जब सुनील मंगलवार को गुड़गांव से अपने घर आया तो पत्नी से इसी बात को लेकर आपस में काफी झगड़ा हुआ. अगली सुबह मौका मिलते ही पत्नी चुपचाप बिना बताए घर से फरार हो गयी.

फांसी के फंदे पर झूला पति

सुनील को जब अपनी पत्नी घर पर नहीं मिली तो पत्नी की बेवफाई से क्षुब्ध होकर सुनील ने भी फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवन लीला को हमेशा के लिए समाप्त कर लिया. पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि हमें दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है.जिसमे लड़के के भाई का कहना है कि लक्ष्मी के रील बनाने को विवाद में ये घटना घटित हुई है.

पत्नी ने ससुरालियों पर लगाया आरोप

वहीं लक्ष्मी ने अपने ससुराल वालों पर आरोप लगाया है कि मकान और ज़मीन हड़पने के लिए उसके पति की हत्या उसीके ससुराल वालों ने की है. पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच गहनता से की जा रही है.जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी. अंत मे यही कहा जा सकता है कि सोशल मीडिया की रंगीनियों ने हंसते खेलते एक परिवार की खुशियों को उजाड़ कर रख दिया.