प्रतापगढ़: शादियों में अक्सर पुरुषों द्वारा हर्ष फायरिंग किए जाने के मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन प्रतापगढ़ जिले के जेठवारा क्षेत्र में एक शादी में खुद दुल्हन ने खुशी में रिवॉल्वर से गोली चलाई. उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस अधीक्षक अशोक तोमर ने मंगलवार को बताया कि जेठवारा थाना क्षेत्र के लक्ष्मण का पुरवा निवासी गिरिजा शंकर पाण्डेय की बेटी रूपा पाण्डेय ने गत 30 मई को अपनी ही शादी में जयमाल के दौरान अपने चाचा रामवास पाण्डेय की लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली चलायी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

रिवॉल्वर का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है

उन्होंने बताया कि पुलिस ने वायरल हुए वीडियो का संज्ञान लेते हुए दुल्हन रूपा के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता, आपदा प्रबंधन अधिनियम और शस्त्र अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत सोमवार को मामला दर्ज कर लिया. रिवॉल्वर का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें-

प्रियंका गांधी का आरोप- मोदी सरकार की दिशाहीनता ने चौपट किया टीके का उत्पादन और वितरण

केशव प्रसाद मौर्य का दावा- यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी बीजेपी