UP Board To Continue 30 Percent Deduction In Syllabus: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) सिलेबस में की गई 30 प्रतिशत कटौती को लगातार तीसरे साल भी बरकरार रखेगा. इसी के साथ इस साल की बोर्ड परीक्षाएं (UP Board Exams 2022-23) भी बचे हुए 70 प्रतिशत सिलेबस पर ही आधारित होंगी. ये नियम क्लास नौ से बारह के छात्रों के लिए है. उनके सिलेबस में की गई 30 प्रतिशत की कटौती (UP Board Reduced Syllabus) एकेडमिक सेशन 2022-23 में भी वैसे ही जारी रहेगी.


वेबसाइट पर हुआ पुराना सिलेबस अपलोड -


बोर्ड (Uttar Pradesh Board) ने साल 2022-23 के लिए जो सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया है उसमें किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है. इससे साफ होता है कि इस बार की बोर्ड परीक्षाएं (Uttar Pradesh Board Exams 2022) भी 70 प्रतिशत सिलेबस पर आधारित होंगी.


करीब दो महीने प्रभावित रही पढ़ाई –


इस साल बोर्ड परीक्षाएं होने के बाद भी प्रैक्टिकल एग्जाम और मूल्यांकन के कारण करीब दो महीने पढ़ाई प्रभावित रही. हालांकि दो साल बाद स्कूल लौटे बच्चों का पढ़ाई में मन लगता रहे और उन पर प्रेशर न क्रिएट हो इस उद्देश्य से इस बार भी सिलेब की कटौती को जस का तस रखा गया है.


बदलेगा परीक्षा पैटर्न –


ये भी जान लें कि यूपी बोर्ड इस साल से क्लास 9वीं और 10वीं की लिखित परीक्षा नए पैटर्न पर कराने जा रहा है. पहली बार सेशन में पांच मासिक परीक्षाएं होंगी. इनमें से तीन एग्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप और दो एग्जाम डिस्क्रिप्टिव टाइप फॉरमेट में लिए जाएंगे.


यह भी पढ़ें:


PPSC Recruitment 2022: पंजाब में निकले Building Inspector के पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी, जानें ताजा अपडेट 


DU SOL Admissions 2022: डीयू के ओपेन स्कूल ऑफ लर्निंग में इस तारीख से शुरू हो सकती है एडमिशन प्रक्रिया, ये वजह है देरी की 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI