UP Board News: यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर प्रशासन के द्वारा अबकी बार ऐसा मास्टर प्लान बनाया गया है, जिससे नकल करने वालों के पसीनो छूट जाएंगे. साथ ही अगर वो त्रिनेत्र और प्रसाशन की रडार पर आए तो उनका मकान भी बिक सकता है. नकल माफिया को लगाम लगाने के लिए प्रशासन के द्वारा एक करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना व सजा का प्रावधान किया गया है.
जिससे नकल माफिया पर लगाम लगाई जा सके. इसको लेकर अब नकल माफिया भी पूरे तरीके से नतमस्तक नजर आ रहे हैं. चंद घंटे बाद ही यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो जाएगी. प्रशासन लगातार अब अपनी तैयारी अंतिम पड़ाव पर ले जाता हुआ नजर आ रहा है.
बोर्ड परीक्षा को लेकर प्रशासन सतर्कयूपी बोर्ड की की परीक्षा को लेकर प्रशासन कोई कोताही ही नहीं छोड़ना चाहता. प्रशासन के द्वारा अबकी बार परीक्षा केंद्रों पर कड़ा पहरा रखा जाएगा. साथ ही अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती भी की जाएगी. परीक्षा केंद्रों को लेकर प्रशासन के द्वारा जगह-जगह पर त्रिनेत्र के बीच परीक्षा कराने का दावा किया है.
नकल विहीन परीक्षा को कराने के लिए नकल विधेयक का भी सहारा लिया जा रहा है. यानी की साफ तौर पर प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि जो लोग नकल करते हुए पकड़े गए उनके खिलाफ नकल विधेयक के तहत कार्रवाई की जाएगी. जिसमें एक करोड़ रुपए से भी ज्यादा का जुर्माना व सजा का प्रावधान है. जिसको जमीनी पटल पर उतारने के लिए लगातार सूचना भी प्रसारित की गई है.
अलीगढ़ बोर्ड परीक्षा में संवेदनशील जिलों में शामिलअलीगढ़ की अगर बात की जाए तो अलीगढ़ का नाम यूपी बोर्ड की परीक्षा में संवेदनशील जिलों में आता है. जिसको लेकर पुलिस और प्रशासन के द्वारा सामंजस्य बिठाते हुए अतिरिक्त पुलिस फोर्स व अतिरिक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती के लिए रूपरेखा तैयार कर ली गई है.
अलीगढ़ के तहसील अतरौली और तहसील इगलास क्षेत्र की अगर बात कही जाए तो यह क्षेत्र नकल का हब बताया जाता था. लेकिन अब उत्तर प्रदेश योगी सरकार के द्वारा नकल विहीन परीक्षा के दावों के बाद यह क्षेत्र भी जमीनी पटल पर धराशाई होते हुए न नजर आए हैं. लेकिन फिर भी प्रशासन का दावा है इस बार नकल विहीन परीक्षाएं कराई जाएगी. उसके लिए लगातार तैयारी की जा रही है.
नौरंगीलाल इंटर कॉलेज में कंट्रोल रूमकंट्रोल रूम की स्थापना अलीगढ़ के नौरंगीलाल इंटर कॉलेज में की गई है. यहां से एक क्लिक में प्रत्येक परीक्षा केंद्र का हाल देखा जा सकता है. साथ ही अलग-अलग केंद्रों पर तैनात पुलिसकर्मी व सेक्टर मजिस्ट्रेट हर मिनट की जानकारी अधिकारियों को देंगे. डीआईओएस के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि अबकी बार यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर अलीगढ़ में 24 फरवरी से 12 मार्च तक 138 केंद्रों पर यूपी बोर्ड की परीक्षाएं होंगी.
हाईस्कूल के 50,943 और इंटरमीडिएट के 53,329 मिलाकर कुल 1,04,272 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे, डीआईओएस डॉ. सर्वदानंद के अनुसार, जिले में 138 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. प्रश्न पत्रों को पुलिस सुरक्षा में सुरक्षित रखा गया है. छात्राओं की तलाशी महिला शिक्षक ही लेंगी. बताया जाता है कि अबकी बार नकल विहीन परीक्षा के लिए लापरवाही बरतने वाले अधीनस्तो के खिलाफ अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की जाएगी.
यह भी पढ़ें- मायावती का आशीर्वाद या आकाश आनंद की कुर्सी? चंद्रशेखर आजाद ने बता दी अपने दिल की बात