UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट शनिवार को जारी होगा. दोपहर 2 बजे 10वीं और शाम 4 बजे 12वीं का रिजल्ट जारी होगा. इस बार यूपी बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च से 13 अप्रैल 2022 के बीच आयोजित की गई थी. यूपी बोर्ड के नतीजे (UPMSP Results 2022) इन वेबसाइट्स पर चेक किए जा सकेंगे - upresults.nic.in और results.upmsp.edu इसके अलावा up10.abplive.com, up12.abplive.com वेबसाइटों पर भी यूपी बोर्ड के रिजल्ट को चेक किया जा सकता है, इन दोनों ही वेबसाइट पर जाकर मार्कशीट भी देखी जा सकती है.
रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को कुछ डिटेल्स की जरूरत पड़ेगी इन्हें पहले से तैयार रखें. इसके लिए कैंडिडेट्स को उनका बोर्ड एग्जाम का रोल नंबर और स्कूल कोड चाहिए होगा. ये जानकारी आपको एडमिट कार्ड से मिल जाएगा. इसलिए प्रवेश पत्र पहुंच में ही रखें.
12वीं का रिजल्ट देखने का प्रोसेस-
गूगल पर जाकर, इस वेबसाइट पर जाएं up12.abplive.comअब एक टैब खुलेगा जिसमें कई जानकारियां आपसे मांगी जाएंगी.इसमें नाम, रोल नंबर, स्ट्रीम, ई-मेल और मोबाइल नंबर दर्ज करें.सभी भरी गई जानकारी को एक बार जांच लें.अब Registar Now पर क्लिक करें.इसके बाद आपके सामने आपकी मार्कशीट आ जाएगी.
10वीं का रिजल्ट देखने का प्रोसेस-
गूगल पर जाकर, इस वेबसाइट पर जाएं up10.abplive.comअब एक टैब खुलेगा जिसमें कई जानकारियां आपसे मांगी जाएंगी.इसमें नाम, रोल नंबर, स्ट्रीम, ई-मेल और मोबाइल नंबर दर्ज करें.सभी भरी गई जानकारी को एक बार जांच लें.अब Registar Now पर क्लिक करें.इसके बाद आपके सामने आपकी मार्कशीट आ जाएगी.
ये भी पढ़ें-
UP Board 10th 12th Result 2022: इतंजार खत्म, आज जारी होगा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट