UP Board Class 10 Exams 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से नकल विहीन परीक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करने का दावा किया गया है. मंगलवार (27 फरवरी) को यूपी बोर्ड की नकल विहीन परीक्षा कराने के दावे का इम्तिहान होगा. कल दसवीं के परीक्षार्थी गणित की परीक्षा देंगे. नकल माफियों के सक्रिय रहने की आशंका से यूपी बोर्ड चौकन्ना है. डायरेक्टर और सचिव बोर्ड ने गूगल मीट से 75 जिलों के डीआईओएस को अलर्ट रहने का आदेश दिया है.


कल यूपी बोर्ड के दावे का भी होगा इम्तिहान


क्लास दसवीं गणित के पेपर में आठ हजार से अधिक परीक्षा केंद्रों पर 29 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. एसटीएफ भी पारदर्शी तरीके से गणित का पेपर कराने को मुस्तैद है. पुलिस के खुफिया तंत्र को सक्रिय कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने को कहा गया है. कंमाड एंड कंट्रोल रूम से परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए निगरानी की जाएगी. प्रदेश के सभी डीआईओएस को पत्र भेजकर एक्शन में रहने का निर्देश दिया गया है. शासन स्तर से भी परीक्षा की मॉनिटरिंग की जा रही है. संवेदनशील सभी 16 जिलों में विशेष चौकसी बरतने को कहा गया है. 27 फरवरी को प्रथम पाली में हाईस्कूल गणित का पेपर है. द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की गृह विज्ञान का पेपर होगा.


पहली पाली में दसवीं की गणित का होगा पेपर 


प्रदेश भर में कुल 8265 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल के कुल 29,47,311 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. कमांड एंड कंट्रोल रूम 24 घंटे एक्टिव है. शिकायत दर्ज कराने की भी छूट है. प्रदेश भर में 416 सचल दल एवं 75 पर्यवेक्षक सक्रिय रहेंगे. 75 राज्य स्तरीय पर्यवेक्षकों की भी तैनाती की गई है. 1297 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 430 जोनल मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगे. कमांड एंड कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्रों को जोड़ा गया है. सभी क्षेत्रीय कार्यालयों से भी मॉनिटिरिंग की जाएगी. यूपी बोर्ड सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने दी नकल विहीन और पारदर्शी तरीके से गणित का पेपर संपन्न कराने के बारे में तैयारियों की जानकारी दी. 


UP RO-ARO Exam: आरओ- एआरओ अभ्यर्थियों की घोषणा पर UPPSC का इलाका छावनी में तब्दील, पुलिस ने नाकाम किया घेराव