प्रयागराज: यूपी बोर्ड के हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट/कंपार्टमेंट और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट 2020 परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है. हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट परीक्षा के लिए कुल 15639 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे जिसमें से 14241 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं.


हाईस्कूल की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए कुल 155 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे जिनमें 113 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा में कुल 17504 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे, जिनमें 16051 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए.

हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट/कंपार्टमेंट और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर भी देखा जा सकता है. यह जानकारी यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने दी है.

कैसे देखें रिजल्ट –

  • रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं यानी upmsp.edu.in पर.

  • यहां स्क्रॉल करें और दसवीं तथा बारहवीं की इम्प्रूवमेंट परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए दिए लिंक पर क्लिक करें.

  • लिंक पर क्लिक करने पर आपको एक नये पेज पर भेज दिया जाएगा.

  • यहां बतायी गई जगह पर अपना सात डिजिट का रोल नंबर डालें.

  • अब स्क्रीन पर आने वाला कैप्चा कोड एंटर करें.

  • इसके बाद व्यू रिजल्ट बटन को दबा दें.

  • इतना करते ही आपका यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं का कंपार्टमेंट परीक्षा 2020 का रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.


यह भी पढ़ें:

TRP में हेरफेर की CBI करेगी जांच, एजेंसी ने लखनऊ पुलिस से जांच का जिम्मा अपने हाथ में लिया