UP Board Exams 2023: फरवरी का महीना शुरू हो गया है और ऐसे में स्टूडेंट्स की चिंता बढ़ गई हैं. दरअसल फरवरी आते-आते लगभग सभी राज्यों के स्कूलों में परीक्षाएं शुरू हो जाती हैं, विशेषकर राज्यों में बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन शुरू हो जाता है. बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, सीबीएसई और उत्तर प्रदेश तमाम राज्यों की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी से मार्च के बीच आयोजित की जाती है. इसी कड़ी में यूपी बोर्ड ने अपनी डेटशीट जारी कर दी है जिसके मुताबिक 16 फरवरी 2023 से कक्षा दसवीं और बारहवीं के एग्जाम से शुरू होंगे.

डेटशीट के अलावा परीक्षा में नकल को रोकने के लिए प्रशासन की तरफ से गाइडलाइन्स जारी की जाती हैं. यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों को तो परीक्षा के दौरान जूते-मोजे उतरवा दिए जाते थे लेकिन इस बार उन्हें ऐसा नहीं करना पड़ेगा.

परीक्षार्थियों को नहीं उतारने होंगे जूते-मोजेपरीक्षा कोई भी हो उसके आयोजन से पहले प्रशासन की तरफ से दिशा-निर्देश जारी किए जाते हैं. इस बार भी प्रशासन ने गाइडलाइन्स जारी किए है. इस बार पहले की तरह यूपी के परीक्षार्थियों को जूते-मोजे नहीं उतारने होंगे. दरअसल बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए पहले परीक्षार्थियों की तलाशी ली जाती थी और उनके जूते-मोजे उतरवा लिए जाते थे. इसके बाद परीक्षार्थी नंगे पैर ही परीक्षा देते थे. लेकिन फरवरी में हल्की ठंड होने के कारण परीक्षार्थियों को इससे काफी समस्या होती थी. इसे ही मद्देनजर रखते हुए शासन ने अब परीक्षार्थियों के जूते न उतरवाने के आदेश दिए हैं जिसके बाद अब परीक्षा देने वाले छात्रों को इस परेशानी से छुटकारा मिल पाएगा. 

परीक्षार्थियों के लिए ये है खास निर्देशबता दें कि 16 फरवरी 2023 से कक्षा दसवीं और बारहवीं की होने वाली परीक्षाओं का आयोजन दो शिफ्ट में होगा. पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे से 11.15 बजे तक और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर में 2 बजे से शाम 5.30 बजे तक की होगी. परीक्षार्थियों को एग्जाम शुरू होने के कम से कम 15 मिनट पहले हॉल में प्रवेश करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा शासन ने परीक्षा के दौरान गलत विषय, तिथि और पाली का प्रश्न-पत्र न खोले जोने के भी निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: UP Politics: चाचा शिवपाल और भतीजे अखिलेश पर बरसे सीएम योगी आदित्यनाथ, कहा- लूट में एक दूसरे का दिया साथ