कानपुर, एबीपी गंगा। यूपी बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होंगी। परीक्षा के मद्दनेजर कानपुर देहात प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। जिले में 73 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हर एक परीक्षा कक्ष में दो-दो सीसीटीवी कैमरे और वाइस रिकॉर्डर भी लगाए गए हैं। खास बात ये की इस बार ज़िला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कन्ट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से 73 परीक्षा केंद्रों पर कम्प्यूटर आपरेटर लाइव निगरानी कर सकेंगे।

बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होंगी और 6 मार्च तक चलेंगी। इसी के मद्देनजर कानपुर देहात में 73 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें हाई स्कूल और इंटर मीडिएट के लगभग 54 हजार 109 छात्र छात्राएं परीक्षा देंगे।

नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रत्येक परीक्षा कक्ष में 2-2 सीसीटीवी कैमरे व वाइस रिकॉर्डर लगाए गए हैं। ज़िला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है और परीक्षा केंद्रों में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को कंट्रोल रूम से कनेक्टिविटी की गयी है। कंट्रोल रूम में कई मॉनिटर लगाए गए हैं, जहां ऑपरेटर परीक्षा केंद्रों का सजीव प्रसारण देखते रहेंगे। इतना ही नहीं, कंट्रोल रूम की भी निगरानी लखनऊ से की जाएगी। 73 परीक्षा केंद्रों में 6 जोनल मजिस्ट्रेट, 6 डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी, जो सभी परीक्षा केंद्रों पर नज़र रखेंगे।

इस बार एडमिट कार्ड और मार्कशीट में दिखेगा ये बदलाव बता दें कि यूपी बोर्ड की आध‍िकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं। इस बार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुछ बदलाव किए हैं। एडमिट कार्ड और मार्कशीट में भी बदलाव किए गए हैं।
  • इस बार छात्रों के एडम‍िट कार्ड में माता-पिता का नाम हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में दिया जाएगा।
  • इससे पहले अभिभावकों को नाम सिर्फ हिंदी भाषा में लिखा होता था।
  • इसी साल ये बदलाव किया गया है।
  • एडमिट कार्ड के अलावा मार्कशीट में भी बदलाव द‍िखेगा।
  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट में भी पूरा विवरण हिंदी और अंग्रेजी में होगा।

यह भी पढ़ें:

Uttar Pradesh LIVE News Updates : योगी कैबिनेट की अहम बैठक आज समेत पढ़ें प्रदेश की तमाम छोटी-बड़ी खबरें CBI ने एक बार फिर यादव सिंह को किया गिरफ्तार, पिछले साल मिली थी जमानत