Firozabad News: 24 फरवरी से होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को लेकर फिरोजाबाद जनपद में बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है. जनपद भर में 107 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं इन परीक्षा केंद्रों पर लगभग 74000 परीक्षार्थी परीक्षाएं देंगे. फिरोजाबाद जनपद में बोर्ड परीक्षाओं से पहले प्रयोगात्मक परीक्षण शुरू हो गई है. जनपद भर के माध्यमिक विद्यालयों में परीक्षार्थी प्रयोगात्मक परीक्षाएं दे रहे हैं.

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा इस बार परीक्षकों को नए निर्देश जारी किए गए हैं. प्रयोगात्मक परीक्षा लेने वाले परीक्षक अब सेल्फी लेकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के ऐप पर अपलोड करेंगे और परीक्षा केंद्र के भीतर से ही प्रयोगात्मक परीक्षा के नंबर परीक्षार्थियों को देंगे. फिरोजाबाद के जिला विद्यालय निरीक्षक धीरज कुमार ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है.

सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटीसभी 107 परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगा दी गई है. जिला विद्यालय निरीक्षक के मुताबिक जनपद भर में चार राजकीय, 48 अशासकीय सहायता प्राप्त और 55 वित्त विहीन विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इन परीक्षा केंद्रों पर हाई स्कूल के 37319 और इंटरमीडिएट के 36960 परीक्षार्थी परीक्षाएं देंगे. बनाए गए 107 परीक्षा केंद्रों में 6 संवेदनशील और चार अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र है जिनकी निगरानी गंभीरता से की जाएगी. 

जिला विद्यालय निरीक्षक धीरज कुमार ने बताया की सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरा के जरिए की जा रही है. इसके लिए जिला पंचायत भवन में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जो की 107 कंप्यूटर्स से कनेक्ट रहेगा. सभी परीक्षा केंद्रों की लाइव फीडिंग लगातार की जाएगी. किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो इसलिए परीक्षा के दौरान 3 घंटे लगातार जनरेटर के जरिए विद्युत व्यवस्था की गई है. सभी परीक्षा केंद्रों का भौतिक निरीक्षण किया जा रहा है‌. 

यह भी पढ़ें- AMU में 'बीफ बिरयानी' परोसने पर बढ़ा विवाद, अब दो छात्रों समेत 3 के खिलाफ FIR दर्ज