UP Board Exam 2025: यूपी द्वारा प्रस्तावित बोर्ड परीक्षा-2025 की तैयारियों की मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने समीक्षा की. माध्यमिक शिक्षा परिषद की समीक्षा बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के समस्त मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मुख्य सचिव ने कहा कि यूपी बोर्ड-2025 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं दिनांक 24 फरवरी, 2025 से 12 मार्च, 2025 तक प्रस्तावित हैं.
मुख्य सचिव ने बैठक में कहा कि यह परीक्षा कुल 8140 परीक्षा केन्द्रों पर होगी, जिनमें 576 राजकीय, 3,446 सहायता प्राप्त और 4,118 स्ववित्तपोषित विद्यालय हैं. परीक्षा में 27,32,216 हाईस्कूल और 27,05,017 इंटरमीडिएट कुल 54,37,233 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे.
क्या दिए निर्देशउन्होंने बोर्ड परीक्षाओं को शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के सख्त निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि परीक्षाओं में नकल की कोई गुंजाइश नहीं रहनी चाहिये. परीक्षा के पूर्व परीक्षा केन्दों का सौ फीसदी निरीक्षण कराकर यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि सभी केन्द्रों पर आधारभूत सुविधायें उपलब्ध हैं.
बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि 17 जनपदों-आगरा, मथुरा, बागपत, अलीगढ़, मैनपुरी, एटा, हरदोई, आजमगढ़, बलिया, मऊ, प्रयागराज, कौशांबी, चंदौली, जौनपुर, गाज़ीपुर, देवरिया व गोंडा को अति संवेदनशील घोषित किया गया है. इन जनपदों में विशेष तौर पर सतर्कता बरती जाये. एसटीएफ और एलआईयू के द्वारा इन केन्द्रों की विशेष निगरानी रखी जाये.
महाकुंभ से यूपी की जीडीपी ने भरी उड़ान, सीएम योगी का दावा, जानें- कितना हुआ फायदा?
इन बातों का परीक्षा देते समय रखें ध्यानउन्होंने यह भी कहा कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर समय से पहुंचने में असुविधा नहीं होनी चाहिये. परीक्षा समयानुसार बसों का नियमित संचालन किया जाये. परीक्षार्थियों को कहीं भी अनावश्यक रूप से न रोका जाये. परीक्षा के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया जाये. प्रयागराज, अयोध्या, बनारस के परीक्षा केंद्रों के पास पुलिस द्वारा अनावश्यक एनाउन्समेंट न किया जाये. इसके अलावा परीक्षा के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये. अपने निर्देश में उन्होंने कहा कि नकल माफियाओं और असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखते हुए सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि परीक्षा कार्य में बाधक तत्वों के विरुद्ध संज्ञेय अपराध के अंतर्गत कार्यवाही की जाये. स्ट्रांग रूम की 24X7 सीसीटीवी के माध्यम से ऑनलाइन निगरानी रखी जाये और सुरक्षा के लिये सशस्त्र बल की तैनाती की जाये. प्रश्नपत्रों की सुरक्षा को देखते हुए परीक्षा केन्द्रों के स्ट्रांग रूम का टीम बनाकर आकस्मिक निरीक्षण भी कराया जाये.
मनोज कुमार ने कहा कि अनुचित मुद्रण अथवा प्रकाशन और सोशल मीडिया आदि पर अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों पर कठोर कार्यवाही की जाये. परीक्षा समाप्ति के उपरान्त उत्तर पुस्तिकाएं परीक्षा केन्द्रों से संकलन केन्द्रों को अनिवार्य रूप से पुलिस अभिरक्षा में ही प्रेषित किया जाये. उन्होंने परीक्षा केन्द्रों के चारों तरफ साफ-सफाई, प्राथमिक उपचार की व्यवस्था आदि सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिये.