UP Board  Class 10, 12 Exams 2024: यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं क्लास की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हो रही हैं. इस बार की बोर्ड परीक्षा में पचपन लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल होंगे. योगी सरकार ने बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के दावे किए हैं. पेपर लीक और नकल को रोकने के लिए बोर्ड भी नए कदम उठा रहा है. कॉपियों में कोडिंग किए जाने, कक्ष निरीक्षकों को क्यू आर कोड वाले आई कार्ड दिए जाने, तीन स्तर पर कंट्रोल एंड कमांड सेंटर बनाए जाने, हरेक सेंटर पर केंद्र व्यवस्थापक के साथ ही सहायक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए जाने, स्ट्रांग रूम की मॉनिटरिंग सीसीटीवी कैमरों के जरिए चौबीसों घंटे किए जाने और स्टूडेंट्स की मदद और काउंसलिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए जाने के प्रयोग शामिल हैं. 


55 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स देंगे यूपी बोर्ड परीक्षा


यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि इस साल दसवीं की परीक्षा में 29 लाख 47 हजार और बारहवीं की परीक्षा में 25 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे. कुल 55 लाख 25 हजार 308 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है. परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होकर 12 कार्य दिवसों में 9 मार्च को खत्म होंगी. बोर्ड परीक्षा के लिए समूचे यूपी में 8265 केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा के लिए 2 लाख 90 हजार से ज्यादा वाइस रिकार्डर वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. 2 लाख 98 हजार यानी तकरीबन तीन लाख टीचर्स की ड्यूटी कक्ष निरीक्षक के तौर पर लगाई गई है. तकरीबन चार लाख सरकारी कर्मचारी परीक्षा को संपन्न कराएंगे. 


सीसीटीवी के जरिए मॉनिटरिंग की होगी व्यवस्था


दिब्यकांत शुक्ल के मुताबिक हर परीक्षा केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक के साथ ही एक सहायक केंद्र व्यवस्थापक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी रहेंगे. परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए 1297 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 430 जोनल मजिस्ट्रेट और हर जिले में राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. इसके अलावा 416 सचल दल भी गठित किए गए हैं. पहली बार मुख्यालय, जिला स्तर, बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय से भी सीसीटीवी के जरिए मॉनिटरिंग की जाएगी. मॉनिटरिंग परीक्षा खत्म होने तक चौबीसों घंटे होगी. 


उन्होंने बताया कि प्रदेश के 16 जिलों मथुरा, बागपत, अलीगढ़, मैनपुरी, एटा, हरदोई, आजमगढ़, बलिया, मऊ, प्रयागराज, कौशांबी, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, देवरिया और गोंडा को संवेदनशील घोषित किया गया है. संवेदनशील घोषित किए गए जिलों में खास सतर्कता बढ़ाए जाने के आदेश जारी किए गए हैं. बोर्ड सचिव ने बताया कि शासन की मंशा के मुताबिक परीक्षा को नकल विहीन, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने बताया कि गड़बड़ी करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा. किसी भी तरह की गड़बड़ी या लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि दो टोल फ्री नंबर भी जारी किए गए हैं. 


Gorakhpur News: गोरखपुर में सीएम योगी लॉंच करेंगे गीडा की आवासीय परियोजना, साढ़े सात सौ लोगों को मिलेगा रोजगार