UP Board 12th Result: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की लखनऊ (Lucknow) की छात्रा स्वाति गोस्वामी (Swati Goswami) ने यूपी बोर्ड 12वीं के परिणाम (UP Board 12th Result) में पूरे प्रदेश में 5वां और राजधानी में पहला स्थान हासिल कर नाम रौशन किया है. सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज (Saraswati Vidya Mandir Inter College) की छात्रा स्वाति के लिए सफलता की यह राह आसान नहीं थी लेकिन अपनी लगन और परिवार और स्कूल के सहयोग से उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया.
स्वाति गोस्वामी ने कहा की उन्हें खुद पर भरोसा था कि टॉपर्स की लिस्ट में नाम आएगा और आखिर मेहनत रंग लायी. स्वाति ने 2 साल पहले 10वीं बोर्ड परीक्षा में भी 91.3 फीसदी अंक हासिल किए थे. स्वाति ने अपनी तैयारी और सफलता का राज बताया. उन्होंने कहा की स्कूल में जो पढ़ाया गया उसके कांसेप्ट क्लियर किए, सोशल मीडिया का सहारा लिया, मॉडल पेपर और पिछले साल के पेपर सॉल्व किए. स्वाति आगे चलकर टीचिंग या बैंकिंग सेक्टर में जाना चाहती हैं.
स्वाति के पिता ने कही बड़ी बात
स्वाति ने बताया की उनके परिवार के सामने तमाम चुनौतियां हैं. पिता जितेंद्र गोस्वामी एक कूरियर कंपनी में काम करते हैं. घर में तीन भाई बहन की पढ़ाई का खर्च आसान नहीं है लेकिन माता पिता ने कभी दिक्कतों का अहसास नहीं होने दिया. स्कूल और माता-पिता का सहयोग रहा जिससे सफलता मिली. जितेंद्र गोस्वामी ने कहा कि बेटी पर हमेशा विश्वास रहा, इसीलिए उसे जो सपोर्ट चाहिए दिया, पढ़ाई में कमी नहीं छोड़ी.
स्वाति की मां ने यह कहा
स्वाति की मां कृष्णावती अपनी बेटी की सफलता पर खुशी से फूले नहीं समां रही हैं. उन्होंने कहा कि वह सबसे अधिक खुश हैं, यह पता था की बेटी अच्छा परिणाम लाएगी लेकिन इतना अच्छा.. सोचा नहीं था. कृष्णावती ने कहा बेटी जितना पढ़ना चाहे, जो करना चाहे, आगे बढ़ाएंगे, एक पैसे की बचत न हो लेकिन इनको कमी नहीं छोड़ेंगे, भाई बहन भी जो करना चाहें, कराएंगे. स्वाति का भाई शिवम कक्षा नौ और बहन परी कक्षा तीन में पढ़ते हैं और अपनी दीदी की सफलता पर बेहद खुश हैं.
यह भी पढ़ें- Success Story: विनीत राजपूत बने लखीमपुर खीरी में 12वीं के टॉपर, IIT जाने के लिए कोटा में कर रहे तैयारी