UP Board 12th Result 2022: यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले में टॉप करने वाले रवि प्रकाश मिश्रा (Ravi Kumar Mishra) ने राज्य के भी टॉपरों में स्थान हासिल किया है. रवि प्रकाश ने संयुक्त रूप से 92.60 प्रतिशत अंकों के साथ 8वीं रैंक हासिल की है. रवि प्रकाश पट्टी इलाके के सुल्तानपुर बॉर्डर के बींद में स्थित वीणा पाणि शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज का छात्र है. रवि प्रकाश और ग्रामीण परिवेश में रहने वाले दूसरे छात्रों ने भी पूरे प्रदेश में जिले का नाम रोशन किया है.


रिजल्ट आने के बाद कॉलेज से लेकर पूरे इलाके से रवि को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. यही नहीं कालेज में जश्न का माहौल है. इस कॉलेज के लिए ये कोई पहला मौका नहीं है, जब किसी छात्र ने टॉप किया है. इससे पहले साल 2020 में भी इसी कॉलेज के इंटर के छात्र रोशन चौरसिया ने उत्तर प्रदेश के टॉप टेन जगह बनाई थी और 9वीं रैक के साथ जिले में टॉपर रहा था. टॉपर रवि प्रकाश को कॉलेज संचालक सतीश सिंह ने बुलाया और प्राचार्य रणजीत सिंह के साथ मिलकर मिठाई खिलाई. साथ ही कॉलेज के स्टाफ ने भी बधाई दी.


यूपी के टॉप टेन की सूची में आस्था सिंह का नाम भी शामिल


गौरतलब है कि टॉपर रवि प्रकाश इसी कॉलेज में शिक्षक सतीश कुमार मिश्रा का बेटा है. रवि अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों को देते हुए बताया कि वह इंजीनियर बनना चाहता है. दूसरी तरफ शहर के साकेत गर्ल्स इंटर कॉलेज की आस्था सिंह ने 92.40 प्रतिशत अंक हासिल करके उत्तर प्रदेश में 9वीं रैंक हासिल की है. आस्था मेडिकल की पढ़ाई करके कार्डियोलॉजिस्ट बनना चाहती है, क्योंकि उसके नाना की मौत हार्ट अटैक से हुई थी. आस्था का कहना है कि देश मे कार्डियोलॉजी के डॉक्टरों की काफी कमी है और वह नहीं चाहती कि लोग कार्डियक डिजीज से मौत के शिकार बने.


आस्था ने हाईस्कूल में हासिल की थी 85 प्रतिशत अंक


आस्था दो बहन और एक भाई में सबसे बड़ी है. पिता योगेंद्र प्रताप सिंह पेशे से डॉक्टर हैं और खुद की पैथोलॉजी चलाते हैं. वहीं आस्था की मां ग्रेजुएट है और गृहिणी है, जिनके मार्गदर्शन में आस्था की मेधा परवान चढ़ी. आस्था ने हाईस्कूल में 85 प्रतिशत अंक हासिल की थी, जिसके बाद उसने अपनी मेहनत और ज्यादा बढ़ा दी. उसने इंटर की परीक्षा में उत्तर प्रदेश के टॉपरों में शामिल होकर जिले का गौरव बढ़ाया है.


ये भी पढ़ें-


Success Story: ठेला लगाने वाले के बेटे आकाश ने 10वीं में गोरखपुर किया टॉप, IAS बनकर एजुकेशन सिस्टम में सुधार का है सपना


UP Board Result 2022 Scrutiny: यूपी बोर्ड ने स्क्रूटनी फॉर्म भरने की तारीख का किया ऐलान, जानें- क्या है प्रॉसेस