UP Board 10th and 12th Exams 2023: उत्तर प्रदेश बोर्ड की होने वाली परीक्षाओं (UP Board Exams) में इसबार नकल रोकने के लिए कई कड़े कदम उठाए गए हैं. प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार नकल के खिलाफ सख्ती से निपटने की तैयारी में है. सीएम ने माध्यमिक शिक्षा परिषद को निर्देश दिया है कि नकल रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं. वहीं नकल करते या कराते पकड़े जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. सरकार ने इसके लिए पूरी योजना बना ली है. यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए एसटीएफ और एलआईयू की टीमें भी लगाई गईं हैं. स्टूडेंट्स को नकल कराने वालों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी. परीक्षा केंद्रों के बाहर तलाशी के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा. 


16 जिले संवेदनशील घोषित
बता दें कि 16 मार्च से 8,753 केंद्रों पर परीक्षा शुरू होगी. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर बाद 2 बजे से 5:30 बजे तक चलेगी. यूपी बोर्ड की परीक्षा में इसबार 58 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे, इनमें 31.2 लाख छात्र 10वीं और 27.5 लाख छात्र 12वीं कक्षा के हैं. कुल 8,753 परीक्षा केंद्रों में से 242 केंद्रों को अतिसंवेदनशील और 936 केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है. प्रयागराज समेत 16 जिलों को संवेदनशील घोषित किया गया है. पुलिस और खुफिया एजेंसियों को संवेदनशील केंद्रों की सूची सौंपी गई है. 


लाइव मॉनिटरिंग की व्यवस्था
परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पूरे प्रदेश में 1,390 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं. 455 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. प्रदेश स्तर पर 75 आब्जर्वर तैनात किए गए हैं. इसके अलावा 521 सचल दस्तों को गठित किया गया है. वेबकास्टिंग के जरिए सभी परीक्षा केंद्रों की लाइव मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है. परीक्षार्थियों व अन्य के लिए टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं. इसके अलावा ईमेल और व्हाट्सएप नंबर भी जारी किए गए हैं. यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने यह जानकारी दी है. परीक्षा केंद्रों पर 50 प्रतिशत निरीक्षक बाहर से होंगे और जिस विषय की परीक्षा होगी उस विषय के निरीक्षक की ड्यूटी उस दिन नहीं लगाई जाएगी.


UP Politics: सियासी अटकलों के बीच वरुण गांधी की चेतावनी, कहा- 'खा रहे देश का भविष्य, तय हो जवाबदेही'