UP Board 10th 12th Exam 2023: उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू हो गईं हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान विधायक पप्पू भरतौल (Former BJP MLA Pappu Bhartaul) शुक्रवार को इंटरमीडिएट की परीक्षा देने पहुंचे. उनको परीक्षा देते देख छात्र-छात्राएं हैरान रह गए. पप्पू भरतौल ने कहा कि पढ़ने लिखने की कोई उम्र नहीं होती. बरेली (Bareilly) के कैंट स्थित आरएन टैगोर इंटर कॉलेज में बिथरी चैनपुर से बीजेपी विधायक रह चुके पप्पू भरतौल इंटरमीडिएट का एग्जाम देने पहुंचे. उन्होंने बताया कि पेपर काफी सरल था और उन्होंने जो कुछ भी पढ़ा था वह सब पेपर में आया. उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि पढ़ाई के लिए कोई टेंशन ना लें, मोबाइल से दूरी बनाएं और मन से पढ़ें. 


करना चाहते हैं एलएलबी की पढ़ाई
पेपर देने के बाद पूर्व विधायक ने भारतीय जनता पार्टी की तारीफ करते हुए कहा कि बीजेपी शासन में नकल विहीन परीक्षाएं कराई जा रही हैं. नकल के बारे में तो कोई सोच भी नहीं सकता, इसलिए छात्र-छात्राएं मन से पढ़ें और बिल्कुल भी टेंशन ना लें. उन्होंने कहा कि, मैंने इंटरमीडिएट हिंदी की परीक्षा दी है और अब अगला पेपर 22 फरवरी को है. उनका यह भी कहना है कि वह इंटरमीडिएट के बाद एलएलबी की पढ़ाई करना चाहते हैं क्योंकि उन्होंने देखा है कि बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके पास पैसे नहीं होते और उन्हें केस लड़ने में काफी परेशानी आती है, इसलिए वह एलएलबी करके ऐसे लोगों की मदद करेंगे.


नकल रोकने के लिए बहुत सख्ती
बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा में इसबार नकल रोकने के लिए काफी सख्ती बरती जा रही है. यही वजह है कि इसबार पहले दिन ही 4 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी. प्रदेश सरकार ने नकल रोकने के लिए सख्त कदम उठाए हैं. कई परीक्षा केंद्रों पर छात्र नकल करते हुए पकड़े जा रहे हैं. 16 फरवरी से शुरू हुई यूपी बोर्ड 2023 की परीक्षा के लिए 58 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. इनमें 31.2 लाख छात्र 10वीं और 27.5 लाख छात्र 12वीं कक्षा के थे. परीक्षाएं प्रदेश के 75 जिलों के 8,752 केंद्रों पर आयोजित की जा रही हैं.


UP Politics: वरुण गांधी के इस बयान से बढ़ सकती है बीजेपी, कांग्रेस और सपा की मुश्किलें, जानिए कैसे?