UP BJP Presdeint List: उत्तर प्रदेश स्थित मेरठ में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को बेसब्री से जिलाध्यक्ष पद पर नए चेहरे का इंतजार है. इस बीच जानकारी मिली है कि रविवार, 16 मार्च को सिर्फ महानगर अध्यक्ष के पद पर नाम का ऐलान होगा.
जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय कार्यालय पर आज मंथन के बाद घोषणा होगी. बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष और एमएलसी सलिल विश्नोई अपनी टीम के साथ घोषणा करेंगे. सह चुनाव अधिकारी गजेंद्र शर्मा और सह चुनाव अधिकारी राखी त्यागी की तीन सदस्यीय टीम भी इस दौरान मौजूद रहेगी. दोपहर करीब दो बजे की महानगर अध्यक्ष की घोषणा जाएगी.
जिलाध्यक्ष की घोषणा होल्ड कर दी गई है. आज सिर्फ महानगर अध्यक्ष के नाम का ऐलान होगा. ताजा जानकारी के बाद मेरठ में दावेदारों के दिलों की धड़कनें बढ़ गईं हैं.
सूत्रों के अनुसार बीजेपी आज यूपी में 80-85 जिलों के अध्यक्षों के नाम की घोषणा कर सकती है. जो लोग जिलाध्यक्ष बनेंगे उनकी उम्र 45 से 60 के बीच होगी. 60 साल से ज्यादा वाले लोगों को लिस्ट में जगह नहीं मिलन के आसार हैं.
2027 के चुनाव पर नजरयूपी में जिलाध्यक्षों की सूची का इंतजार फरवरी से ही जारी है. इस बीच कहा गया कि महाकुंभ के बाद लिस्ट आएगी. फिर जानकारी दी गई कि होली के बाद सूची जारी होगी. ऐसे में प्रदेश के कार्यकर्ताओं का इंतजार लंबा होता जा रहा था.
लिस्ट को लेकर पहले अनुमान जताया जा रहा था कि प्रदेश स्तर से सूची जारी होगी लेकिन बीते दिनों महेंद्र नाथ पांडेय की ओर से एक पत्र जारी कर कहा गया कि सभी जिलों में चुनाव अधिकारी ही अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष के नाम का ऐलान करेंगे.
बीजेपी अपनी इस लिस्ट के जरिए साल 2027 के चुनाव को साधने की भी तैयारी में है.(सनुज मिश्रा के इनपुट के साथ)
केदारनाथ में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध? चारधाम यात्रा से पहले विधायक ने कर डाली बड़ी मांग