UP News: हाल ही में अपने दो दिवसीय लखनऊ प्रवास पर आये बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने एक मतदाता सूची से ही निकाय, पंचायत और विधानसभा चुनाव कराने की पैरवी की है. अपनी एक बैठक में बीएल संतोष ने कहा अलग-अलग मतदाता सूची से चुनाव में काफी परेशानी होती है. बीएल संतोष ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से कहा है कि सरकार को इसके लिए कैबिनेट और विधानसभा स्तर से जो प्रस्ताव तैयार करना होगा किया जाए.

अवध क्षेत्र कार्यालय में आयोजित लखनऊ महानगर कार्यसमिति की बैठक में बीएल संतोष ने कहा कि मतदाता सूची के अलग-अलग होने से मतदान बूथ भी अलग-अलग होते हैं. इससे बूथ समितियों के गठन से लेकर पन्ना प्रमुख बनाने में दिक्कत होती है. एक मतदाता सूची का मुद्दा नया नहीं है. ये मुद्दा वर्षों से नहीं सुलझा. योगी सरकार के पहले कार्यकाल में भी इससे जुड़ी रिपोर्ट केंद्र को भेजी गई थी. एक दशक से इस मुद्दे पर राज्य सरकार और केंद्र सरकार के बीच पत्राचार चल रहा है.

Lucknow में बदलेंगे बस अड्डों के नाम, चारबाग, कैसरबाग और आलमबाग को मिलेगी नई पहचान

तय समय में कमेटी ने नहीं दी रिपोर्टयोगी सरकार के पहले कार्यकाल में तत्कालीन कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई थी. इस कमेटी ने दो चरणों में मतदाता सूची को एक करने की प्रक्रिया तय कर रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी. राज्य सरकार की ओर से यह रिपोर्ट भारत निर्वाचन आयोग और केंद्र सरकार को भेजी गई थी. इससे पहले सपा शासन में भी यह प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया था. लेकिन यह कवायद अब तक मूर्त रूप नहीं ले पाई है.

जानकारों की मानें तो निकाय और विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची एक होने से मानव संसाधन, खर्च और समय बचेगा. राजनीतिक दलों को भी चुनाव के लिहाज से अलग-अलग बूथ टीमों का गठन नहीं करना पड़ेगा. हालांकि इस व्यवस्था में कुछ खामियां भी लगती हैं. जैसे निकाय चुनाव से पहले परिसीमन होने से मतदाता सूची का पुनरीक्षण नए सिरे से करना ही होगा. वहीं इस व्यवस्था में मतदाता सूची त्रुटिपूर्ण होने की आशंका भी बनी रहेगी. वहीं एक मतदाता सूची बनाने पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने उनसे इस बारे में कहा है. संबंधित अधिकारियों से बात करके अगर ऐसा कर सकते हैं तो जरूर करेंगे. इस बारे में निर्वाचन के अधिकारियों, मुख्य सचिव इन सब से बात करके अगर कोई रास्ता निकलता है तो हमें अच्छा लगेगा.