Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के औरैया (Auraiya) जिले में औरैया सदर में चल रहे देवकली महोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक (Subrata Pathak) ने सपा (SP) पर बड़ा हमला बोला है. कन्नौज सांसद ने कहा कि हमारे यहां इंडस्ट्रियां बहुत थी कई जिले उन उद्योगों के नाम से जाने जाते थे. इंडस्ट्रियां यहां की पहचान थी. कन्नौज में इत्र का उद्योग औरैया में घी का उद्योग, अलीगढ़ में ताला का उद्योग, मुरादाबाद में पीतल का उद्योग, मेरठ के स्पोर्ट्स उद्योग न जाने कितने ऐसे जिले थे जिनमें अपने-अपने उधोग थे, लेकिन इसके बाद भी लोगों को पलायन करना पड़ता था, क्योंकि इनको संरक्षण देने वाले लोग नहीं थे.

यहां संरक्षण इंडस्ट्रियों को न देकर गुंडों माफियाओं को दिया जाता था, जो व्यापारियों से वसूली का काम करते थे. यही कारण है कि इनके साथ वसूली नहीं हुई बल्कि बच्चों तक के अपहरण हुए, उनकी हत्याएं भी हुई. ऐसा कौन सा व्यापारी होगा जो बच्चो पर संकट आने के बाद भी यहां पर रहकर व्यापारी बना रहेगा. यहां से सारे व्यापारी धीरे-धीरे पलायन कर गए. इंडस्ट्रियां यहां से दूसरे प्रदेशों में चली गई और परिस्थितियां यहां तक आ गई कि यहां के युवा भी पलायन करके बाहर जाने लगे. वहीं आज उत्तर प्रदेश को एक ऐसा मुख्यमंत्री मिला है, जिसने उत्तर प्रदेश के भीतर रोजगार की स्थापना कराने का प्रयास किया है, तो आज लोग उनका मजाक बनाते हैं.

सीएम योगी ने रोजगार वापस लायायह मजाक कौन बनाता हैं, यह मजाक वहीं लोग बनाते हैं जो उत्तर प्रदेश में माफियाओं को बढ़ावा देते थे, जो उत्तर प्रदेश में दंगाईयों को संरक्षण देते थे. ये लगो उत्तर प्रदेश में सीएम योगी का मजाक बनाने का काम कर रहे है, लेकिन सीएम योगी को इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है. सीएम योगी ने तो संकल्प ले लिया है उत्तर प्रदेश को आगे ले जाने का, उत्तर प्रदेश को हिंदुस्तान का नम्बर वन प्रदेश बनाने का, आज उन्हीं के प्रयास हर जिले में दिखाई भी पड़ रहे हैं और निश्चित रूप से हमारा उत्तर प्रदेश आगे बढ़ रहा है.

Ramcharitmanas Row: रामचरितमानस के उस दोहे का मतलब बताएंगे सीएम योगी, जिसपर स्वामी प्रसाद मौर्य ने खड़े किए हैं सवाल