UP Politics: आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली (Delhi) के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है. बीते करीब चार महीने से तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद मंत्री का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें सत्येंद्र जैन मालिस कराते हुए नजर आ रहे हैं. मंत्री सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में जेल में बंद हैं. वीडियो सामने आने के बाद अब विरोधी पार्टियों की प्रतिक्रिया आने लगी है.

  


यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने ट्वीट कर लिखा, "केजरीवाल जी कहते थे कि हम तो कट्टर ईमानदार हैं, लेकिन वो तो कट्टर भ्रष्टाचारी निकले. जेल में बंद सत्येंद्र जैन को कानून की धज्जियां उड़ाकर चंपी और मसाज दिया जा रहा है. केजरीवाल जी आपका ऐसा कौन सा राज सत्येंद्र जैन के पास है, जो आप उस पर इतना मेहरबान हैं?"



UP BJP अध्यक्ष के बाद अब राज्यपाल से अपर्णा यादव ने की मुलाकात, सियासी अटकलों का दौर शुरू


क्या बोले आदेश गुप्त?
वहीं दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्त ने ट्वीट कर लिखा, "लोकतन्त्र के लिए खतरा AAP. सत्ता में आने से पहले VVIP कल्चर को खत्म करने के वादे करने वाले अरविंद केजरीवाल आज तिहाड़ के कैदी अपने FM (Fund Manager) सत्येंद्र जैन को सब सुविधाएं दे रहे हैं. दोगलेपन की इस सरकार का एक 2M का खेल है Massage और Money Management."



बीजेपी के सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ट्वीट कर लिखा, "फ़ितरती बेईमान अरविंद केजरीवाल की अपनी प्राइवेट पार्टी AAP के मंत्री तिहाड़ में कर रहे पार्टी और मौज मस्ती. उम्मीद है इन्हें याद होगा कि ये जेल में मसाज ले रहे है."


जबकि मनीष सिसोदिया ने कहा, "सत्येंद्र जैन पिछले 6 महीने से जेल में बंद हैं. वो इस दौरान जेल में गिर गए थे जिस कारण उनके स्पाइन में चोट लगी थी और उनकी सर्जरी हुई. सत्येंद्र जैन को डॉक्टर्स ने लिखकर दिया है कि उन्हें फिजियोथेरेपी की जरूरत है जिस कारण वो मसाज करा रहे हैं."