UP Loka Sabha Polls BJP Candidates: हमीरपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने तीसरी बार पुष्पेंद्र सिंह चंदेल पर भरोसा जताया है. बीजेपी ने हमीरपुर से पुष्पेंद्र सिंह चंदेल को लोकसभा का टिकट दिया है. पुष्पेंद्र सिंह चंदेल हमीरपुर से वर्तमान में सांसद हैं. उन्होंने दो बार लगातार बीजेपी के टिकट पर हमीरपुर का संसद में प्रतिनिधित्व किया. 2014 का लोकसभा चुनाव जीतकर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल लोकसभा पहुंचे. बीजेपी ने एक बार फिर 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ने का मौका दिया. बीजेपी के टिकट पर हमीरपुर से चुनकर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल संसद पहुंचे.


तीसरी बार पुष्पेंद्र सिंह चंदेल पर बीजेपी ने जताया भरोसा


अब तीसरी बार पुष्पेंद्र सिंह चंदेल हमीरपुर से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. हमीरपुर संसदीय क्षेत्र का दायरा तीन जिलों में फैला है. दो अन्य जिले भी हमीरपुर में शामिल हैं. महोबा और बांदा को मिलाकर हमीरपुर लोकसभा सीट बनती है. हमीरपुर लोकसभा के तहत विधानसभा की पांच सीटें आती हैं. हमीरपुर जिले की हमीरपुर और राठ विधानसभा, महोबा जिले की महोबा और चरखारी विधानसभा के साथ बांदा जिले की तिंदवारी विधानसभा सीट भी शामिल है.


हमीरपुर में 15 लाख मतदाता करते हैं सांसद का चुनाव


हमीरपुर में करीब 15 लाख मतदाता लोकसभा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करते हैं. 50 साल वर्षीय पुष्पेंद्र सिंह चंदेल महोबा जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने राजनीति में छात्र जीवन से कदम रख दिया था. छात्र जीवन में बीजेपी से जुड़ने के बाद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल बीजेपी का राजनीतिक ग्राफ ऊपर उठता चला गया. पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के पिता सरकारी सेवा में थे. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने युवा चेहरे पुष्पेंद्र सिंह चंदेल को टिकट देकर चौंका दिया था.


दावेदारों की फेहरिस्त में बीजेपी के दिग्गज नेता शामिल थे. सपा ने विशंभर निषाद को लोकसभा का हमीरपुर से प्रत्याशी बनाया था. युवा पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी को करीब दो लाख के भारी मतों से मात दे दिया. एक बार फिर बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में पुष्पेंद्र सिंह चंदेल पर दांव लगाया. उन्होंने बसपा प्रत्याशी दिलीप सिंह को हमीरपुर लोकसभा सीट पर बुरी तरह पटखनी दी. दिलीप सिंह को दो लाख वोटों के भारी अंतर से हराकर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल लोकसभा पहुंचे.


जनता का फोन नहीं उठाना का लगता रहा है आरोप


अब तीसरी बार बीजेपी के टिकट पर हमीरपुर से पुष्पेंद्र सिंह चंदेल लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. लोकसभा की कार्यवाही में पुष्पेंद्र सिंह चंदेल की उपस्थिति शत प्रतिशत होती है. हालांकि मतदाताओं के फोन नहीं उठाने का आरोप भी लगता रहा है. सिर्फ सरकारी कार्यकर्मों और पार्टी के कार्यक्रमों में सांसद की रुचि रहती है.


हमीरपुर से लगातार लोकसभा चुनाव जीतने के पीछे मोदी का चेहरा माना जाता है. इस बार बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ सपा ने अर्जेंद सिंह राजपूत (लोधी) को टिकट दिया है. हमीरपुर जिले की राठ और महोबा जिले की चरखारी विधानसभा सीटें लोधी बाहुल्य हैं. इसलिए इस बार का मुकाबला सपा और बीजेपी के बीच कड़ा होने की उम्मीद है. 


UP BJP Candidates List: बीजेपी ने लखीमपुर खीरी से अजय मिश्रा को दिया टिकट, कांग्रेस बोली- 'किसान के हत्यारे को...'