BJP Candidate First List: भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की सूची जारी की है. बीजेपी ने इस लिस्ट में समाजवादी पार्टी का गढ़ माने जाने वाली कन्नौज लोकसभा सीट से सुब्रत पाठक पर फिर से भरोसा जताया है. सुब्रत ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को हराया था. 


उस चुनाव में डिंपल को 5,50,734 वोट मिले थे वहीं सुब्रत पाठक को 563,087 मत मिले थे. सुब्रत ने डिंपल को 12,353 मतों से हराया था. इसके बाद जब सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन से मैनपुरी लोकसभा सीट खाली हुई तब वहां से डिंपल यादव ने चुनाव लड़ा और जीतकर लोकसभा पहुंची थीं.


2014 और 2012 में भी लड़े थे सुब्रत
इससे पहले साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने सुब्रत पाठक पर भरोसा जताया था हालांकि तब उन्हें डिंपल ने हरा दिया था. उस चुनाव में डिंपल को 4,89,164 वोट और सुब्रत पाठक को 4,69,256 वोट मिले थे. डिंपल ने सुब्रत को 19,908 मतों के अंतर से हराया था.


साल 2014 के चुनाव में बसपा प्रत्याशी निर्मल तिवारी भी लड़े थे. उन्हें 1,27,785 वोट मिले थे. इसके अलावा साल 2012 के उपचुनाव में सुब्रत ने अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ा था. तब उन्हें 1,50,872  वोट मिले थे और अखिलेश यादव 3,56,895 वोट पाकर जीते थे. इस चुनाव में अखिलेश ने सुब्रत को 206,023 वोट से मात दी थी.