यूपी के भदोही में बदल जाएगा इस अजीमुल्ला चौराहे का नाम! हजारों लोगों ने की ये मांग
UP News: यूपी के भदोही में शहर के बीचों-बीच हजारों की संख्या में लोगों ने गाजे बाजे के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया साथ ही अजीमुल्ला चौराहा नाम बदलते हुए अटल चौराहा करने की प्रतिज्ञा ली.

UP News: यूपी के भदोही से बड़ी खबर देखने को मिली है जहां शहर के बीचों बीच हजारों लोगों ने मस्जिद के ठीक बगल में गाजे बाजे के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बैनर तले हुए हनुमान चालीसा पाठ के बाद अजीमुल्ला चौराहा का नाम बदलते हुए इसे अटल चौक का नामकरण कर प्रतिज्ञा लेते हुए आरएसएस नेताओं ने कहा कि हिंदू अब यही बोलेगा दूसरे (मुस्लिम) लोगों को समझना है समझे, वैसे अजीमुल्ला नाम किसी भी सरकारी अभिलेख में कहीं भी दर्ज नहीं है. इस दौरान क्षेत्राधिकारी समेत सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल तैनात रही है.
विधिवत तरीके से की पूजा अर्चना
भदोही शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अजीमुल्ला चौराहा कहे जाने वाले चौराहे पर महिलाओं समेत बच्चों और पुरुषों ने हजारों की संख्या में सामूहिक रूप से जमा होकर हनुमान चालीसा का पाठ किया है. बता दे कि मस्जिद के ठीक बगल में भगवान हनुमान जी का विशालकाय पोस्टर की विधिवत पूजा अर्चना कर जय श्रीराम के उदघोष के बाद ओम का उच्चारण के बाद शंखनाद कर वीरों के वीर महाबली हनुमान जी पर लिखी हनुमान चालीसा का पाठ किया.
हनुमान चालीसा का पाठ हिंदुओं को एक करने के लिए
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धर्म जागरण समिति के जिला संयोजक पंकज जायसवाल और भाजपा जिले कार्यसमिति के सदस्य विनीत बरनवाल ने कहा कि हनुमान चालीसा का पाठ हिंदुओं को एक करने के लिए और उनमें जागृति लाने के लिए किया गया है. पूरी दुनिया में विख्यात भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को अब से अजीमुल्ला का नाम बदलते हुए हम लोग अटल चौक कहेंगे और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से लिखित तौर पर अटल चौक के नामकरण करने का अनुरोध करते हैं.
26/11 घटना को ध्यान रखकर किया आयोजन
भदोही के अजीमुल्ला चौराहा पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आह्वान पर हजारों लोगों एकजुट होकर हनुमान चालीसा का पाठ किया है तो वहीं अजीमुल्ला चौराहा का नाम बदलकर अटल चौक रखने की मांग की है. वहीं 26/11 मुंबई हमलों को याद करते हुए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के काशी प्रांत के महामंत्री तरुण कुमार शुक्ल ने कहा कि मंगलवार के ही दिन हथियारों से लैस लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने शहर के प्रमुख स्थलों को निशाना बनाते हुए फौजियों और पुलिसकर्मियों वा आम लोगों समेत 166 बेगुनाहों की निर्मम हत्या कर दी थी. हिंदू नेता तरुण ने कहा कि इस घटना को 16 साल हो गए हैं इसलिए मंगलवार का दिन चुना गया ताकि उन्हें श्रद्धांजलि मिल सके. उस समय अगर हिंदू एक होता तो पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों को इतनी हिम्मत नहीं होती. हम लोग मंगलवार को सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए ये अजीमुल्ला चौराहा को अटल चौक कहेंगे, जिसे जो समझना है समझे, हिंदू अब एक हो गया है.
यह भी पढ़ें- 'अखिलेश यादव पर मुकदमा दर्ज हो...', संभल हिंसा को लेकर बोले आचार्य प्रमोद कृष्णम
Source: IOCL





















