बस्ती में नाबालिग को रेप के बाद जिंदा जलाया, 15 दिन बाद अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
Basti Crime News: बस्ती में एक नाबालिग के साथ दरिंदगी की घटना से क्षेत्र के लोग सहम गए. इस घटना के बाद बस्ती पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी गई है.
UP News: उत्तर प्रदेश के बस्ती से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नाबालिग के साथ रेप के बाद आरोपी ने उसे जलाकर मार डाला. इस मामले में अब पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है. इस घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े होने लगे हैं.
यह पूरा मामला बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र का है. यहां गांव के ही दबंग ने 17 साल की नाबालिग के साथ दरिंदगी की. पकड़े जाने के डर से आरोपी ने पीड़िता पर डीजल छिड़क कर जिंदा जलाकर मार डाला. पुलिस ने काफी टाल मटोल के बाद पीड़ित पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया.
12 दिन बाद दी तहरीर
इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. धुआं और आग देखकर अगल-बगल के लोग मौके पर पहुंचे. परिजनों ने आनन फानन में लड़की को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज में भर्ती कराया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने पीड़िता के बेहतर इलाज के लिए लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल रेफर कर दिया. यह घटना 1 अक्टूबर की है, लेकिन इस मामले की तहरीर 12 अक्टूबर को कप्तानगंज थाने में दी गई. 15 दिन तक लगातार जिंदगी और मौत से जूझती नाबालिग पीड़िता आखिरकार जिंदगी की जंग हार गई.
लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में पीड़िता के मौत की जानकारी मिलते ही कप्तानगंज थाने की पुलिस लखनऊ पहुंची. पुलिस ने शव का लखनऊ में पोस्टमार्टम कराने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई.
80 फीसदी जल गई थी पीड़िता
कलवारी सर्किल के डीएसपी प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में 17 साल की किशोरी से 1 अक्टूबर को रेप करने के बाद आरोपी ने हत्या करने की नीयत से उसके ऊपर डीजल छिड़क कर आग लगा दिया था, जिसमें लड़की 80 फीसदी तक जल गई थी.
मुकदमा दर्ज कर आरोपी किया गिरफ्तार
कलवारी सर्किल डीएसपी के मुताबिक, घटना के बाद पीड़िता के परिजन लखनऊ में इलाज कराने की वजह से व्यस्त थे. फिलहाल मृतका के पिता ने तहरीर देकर गांव के ही शंकर गौड़ पर मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि इस जघन्य वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी शंकर गौड़ पुलिस से बचने के लिए इधर उधर छिप रहा था. कलवारी सर्किल डीएसपी प्रदीप त्रिपाठी के अनुसार, आरोपी शंकर गौड़ को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि कप्तानगंज थाने में दर्ज मुकदमे में सुसंगत धाराओं में बढ़ोतरी की जाएगी.
सरकार के दावों पर सवाल
पुलिस की कार्यशैली देखकर उत्तर प्रदेश सरकार के दावों की पोल खुलती दिखाई पड़ रही है. जब सीएम योगी आदित्यनाथ ने दावा किया था कि "अगर हमारे प्रदेश के बच्चियों को छेड़ोगे तो अगले चौराहे पर यमराज के रूप में उत्तर प्रदेश पुलिस गोलियों से स्वागत करेगी." इस मौके पर उन्होंने आगे कहा, "यूपी की सड़कों पर रात दिन कभी भी बेटियां बेधड़क कही भी आ जा सकती हैं."
ये भी पढ़ें: मुरादाबाद में महिला कांस्टेबल का शव बरामद, पुलिस जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा