भारत-नेपाल सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में दो गांवों में बिजली के खंभों पर नोटिस चस्पा कर डकैती की धमकी दी गई है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है. वहीं पुलिस ने बताया कि धमकी मिलने के बाद स्थानीय लोग अब बारी-बारी से टॉर्च व लाठियां लेकर रात में चौकीदारी कर रहे हैं जबकि पुलिस ने भी सुरक्षा कड़ी कर दी है.
रूपईडीहा थानाक्षेत्र में सोरहिया गांव के लोगों ने बृहस्पतिवार को गांव के बाहर एक खंभे पर चस्पा हाथ से लिखा नोटिस देखा. नोटिस का विषय था, ‘दूसरा नंबर सोरहिया’ और दूसरी पंक्ति में लिखा था कि सोरहिया गांव में 19 सितंबर को 10 घर लूटे जाएंगे.पुलिस ने बताया कि इससे पहले 15 सितंबर को सीमावर्ती महानंदपुरवा गांव के बाहर बिजली के खंभे पर भी ऐसा ही नोटिस चस्पा मिला था.
नोटिस में लूटपाट की धमकी
पुलिस के मुताबिक, उस नोटिस में महानंदपुरवा गांव में 16 सितंबर को गांव में लूटपाट करने की धमकी दी गयी थी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने रात में चौकीदारी शुरू कर दी थी. रूपईडीहा थाना प्रभारी रमेश सिंह रावत ने शुक्रवार को बताया, 'बीते एक महीने से चोरी की अफवाहें फैलाई जा रही हैं हालांकि एक भी चोरी की वारदात नहीं हुई है. ये किसी शरारती तत्व की करतूत है.
उन्होंने बताया, 'सीमावर्ती गांवों में डकैती और लूट के नोटिसों के साथ ‘एक्सरे’ वाले ड्रोन की फर्जी अफवाहें भी फैलाई जा रही हैं. झूठी अफवाह हैं कि नेपाल से ‘हाई फ्रीक्वेंसी’ वाले एक्सरे ड्रोन आए हैं, जो रात में घरों के भीतर तिजोरी व तिजोरी में रखे सामान को देख सकते हैं और बाद में लूट की घटना को अंजाम दे सकते हैं.' थाना प्रभारी ने बताया, 'हमने सीमावर्ती गावों की ग्राम सुरक्षा समितियों से बात कर उन्हें सक्रिय रहने की सलाह दी है. सभी ने गांवों में रात्रि गश्त बढ़ाई है.
पुलिस के प्रतिदिन आठ गश्ती दल सतर्कता के साथ गश्त कर रहे हैं. अधिकारियों द्वारा गश्त का निरीक्षण भी किया जा रहा है.'उन्होंने बताया, 'जिस किसी ने पर्चा चस्पा करने की शरारत की है उसे और ड्रोन की झूठी अफवाह फैलाने वालों को मुखबिर, खुफिया तंत्र तथा सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ने की कोशिश की जा रही है. ग्रामीणों से सतर्क रहने को कहा गया है.'
श्रावस्ती से भी सामने आया नोटिस का मामला
बता दें यूपी के श्रावस्ती में 5 गांव को लूटने के लिए पर्चा चस्पा किया गया है. नोटिस में अज्ञात के द्वारा खुला चैलेंज देते हुए लिखा गया कि 'डालूंगा डाका बचा सकते हो तो बचा लो'. बता दें इन दिनों गांव-गांव मे चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है वहीं ड्रोन की अफवाहें भी तेजी से सामने आ रही हैं.
चोर और डाकुओं के आतंक से इलाके के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है वहीं ग्रामीण रातोंरात जागकर पहरा दे रहे है. वहीं मकान पर पर्चा चस्पा करने पर गांव की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस द्वारा भी फ्लैग मार्च कर सुरक्षा का एहसास दिलाया जा रहा है. बता दें ये मामला मल्हीपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.