गाजीपुर: यूपी के गाजीपुर में मऊ से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी और उनके करीबियों पर पुलिस और प्रशासन का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. जिला प्रशासन ने मुख्तार अंसारी की पत्नी और भाइयों को नोटिस जारी किया है. इन लोगों पर एक ही शस्त्र लाइसेंस पर कई शस्त्र खरीदने के आरोप लगे हैं. वहीं, मुख्तार अंसारी के पीए रहे जाकिर हुसैन समेत 5 अन्य लोगों के शस्त्र निलंबन की कार्रवाई भी जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है.


आर्म्स एक्ट के तहत मुख्तार अंसारी के करीबी पर कार्रवाई


इसके अलावा मुख्तार अंसारी के करीबी रहे रुद्र नारायण पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही, अवैध रूप से जमीनों पर कब्जा करने के मामले में भी पुलिस और जिला प्रशासन मुख्तार अंसानी और उनके करीबियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में जुटा है.


तीन हॉट मिक्सिंग प्लांटों को किया ध्वस्त 


प्रशासन ने सोमवार को मुख्तार अंसानी के करीबी ठेकेदारों के तीन हॉट मिक्सिंग प्लांटों को ध्वस्त कर दिया. ये हॉट मिक्सिंग प्लांट सदर कोतवाली क्षेत्र के अंधऊ इलाके में चल रहे थे. भू-माफियाओं और ठेकेदारों ने एयरपोर्ट की सरकारी जमीन को कब्जा कर तीन हॉट मिक्सिंग प्लांट बना रखे थे. प्रशासन ने भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अवैध तरीके से चल रहे तीन प्लांटों को ध्वस्त कर दिया है. प्रशासन ने हॉट मिक्सिंग प्लांट की मशीनों को भी जब्त कर लिया है. गाजीपुर पुलिस और जिला प्रशासन अवैध तरीके से हॉट मिक्सिंग प्लांट चला रहे ठेकेदारों पर आगे की विधािक कार्यवाही में जुटा हुआ है.


यह भी पढ़ें:


UP: वाराणसी में सियासत गर्म, BJP ने नाविकों और बुनकरों से अखिलेश यादव के संवाद को बताया सियासी स्टंट


UP: ग्रेटर नोएडा में कुख्यात बदमाश रणदीप भाटी गैंग के दो अपराधी गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट में थे वांछित